ETV Bharat / state

ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद - Panipat Police action Village Secretary paper leak

पानीपत में ग्राम सचिव परीक्षा लीक मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें स्कूल संचालक और उसका बेटा भी शामिल है.

panipat police arrested 14 people in gram sachiv paper leak case
panipat police arrested 14 people in gram sachiv paper leak case
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:13 PM IST

पानीपत: जिले के समालखा खंड में निजी स्कूल में चल रहे ग्राम सचिव की परीक्षा लीक करने के मामले में पानीपत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लोगों से और भी लोगों का खुलासा हो सकता है जो इस पेपर लीक मामले में शामिल थे.

मामले की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने बताया कि गुप्त सूत्रों से उन्हें ये सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में ग्राम सचिव का पेपर अंतरराज्यीय गिरोह के जरीए लीक किए जा रहे हैं और विभिन्न परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व वाले पोस्ट आ रहे हैं. इस संबंध में भी ऐसा ही गिरोह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित पेपर लीक करवाता हुआ पकड़ा गया है.

ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि समालखा के पैराडाइज स्कूल से कुछ व्यक्ति ग्राम सचिव का पेपर कराने की योजना बनवा रहे हैं. एएसपी पूजा नेतृत्व में एक टीम गठित की गई स्कूल में रेड की गई तो स्कूल संचालक सहित उसका बेटा और दो फोर्थ क्लास कर्मचारी अंदर से बाहर पेपर ले जाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए आंसर की भेज रहे थे.

ये भी पढ़ें- कैमला गांव की घटना पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान,'जिद और टकराव का रास्ता छोड़े सरकार'

पुलिस ने तुरंत उन्हें मौके पर काबू कर लिया. जब इस मामले में पूछताछ चली तो एक के बाद एक 14 व्यक्तियों के नाम सामने आते चले गए. पुलिस ने अभी इन 14 लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद का कहना है कि इन लोगों से और भी खुलासे होने की संभावना है और इन स्कैंडल में और भी लोग शामिल है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इन लोगों के कब्जे से दो एंट्री कार्ड 8 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद हुआ है.

पानीपत: जिले के समालखा खंड में निजी स्कूल में चल रहे ग्राम सचिव की परीक्षा लीक करने के मामले में पानीपत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लोगों से और भी लोगों का खुलासा हो सकता है जो इस पेपर लीक मामले में शामिल थे.

मामले की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने बताया कि गुप्त सूत्रों से उन्हें ये सूचना प्राप्त हुई थी कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में ग्राम सचिव का पेपर अंतरराज्यीय गिरोह के जरीए लीक किए जा रहे हैं और विभिन्न परीक्षार्थियों को पेपर सॉल्व वाले पोस्ट आ रहे हैं. इस संबंध में भी ऐसा ही गिरोह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित पेपर लीक करवाता हुआ पकड़ा गया है.

ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि समालखा के पैराडाइज स्कूल से कुछ व्यक्ति ग्राम सचिव का पेपर कराने की योजना बनवा रहे हैं. एएसपी पूजा नेतृत्व में एक टीम गठित की गई स्कूल में रेड की गई तो स्कूल संचालक सहित उसका बेटा और दो फोर्थ क्लास कर्मचारी अंदर से बाहर पेपर ले जाकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए आंसर की भेज रहे थे.

ये भी पढ़ें- कैमला गांव की घटना पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान,'जिद और टकराव का रास्ता छोड़े सरकार'

पुलिस ने तुरंत उन्हें मौके पर काबू कर लिया. जब इस मामले में पूछताछ चली तो एक के बाद एक 14 व्यक्तियों के नाम सामने आते चले गए. पुलिस ने अभी इन 14 लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद का कहना है कि इन लोगों से और भी खुलासे होने की संभावना है और इन स्कैंडल में और भी लोग शामिल है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इन लोगों के कब्जे से दो एंट्री कार्ड 8 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप और एक प्रिंटर बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.