ETV Bharat / state

एक ऐसा चोर... जो दिन में बेचता था सब्जियां, रात को चुराता था मोटरसाइकिल - पानीपत में बाइक चोरी

पानीपत पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी दिन में सब्जी मंडी में सब्जी की रेहड़ी लगाता है और रात में बाइक चोरी करता है. (bike theft incident in panipat)

Panipat police anti vehicle theft team
पानीपत में बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:10 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरी का एक नये तरीके का मामला सामने आया है. पानीपत पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 बाइक व एक ई-रिक्शा बरामद की है. आरोपी की पहचान सचिन निवासी बुच्चा खेड़ी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई है, जो इन दिनों विद्यानंद कॉलोनी पानीपत में किराये पर रह रहा है.

एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह दिन में सब्जी मंडी में सब्जी की रेहड़ी लगाता है. परिवार बड़ा होने के कारण सारे पैसे घर खर्च में लग जाते थे. आरोपी ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए रात को बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने शुरू कर दिया. पानीपत में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर विद्यानंद कॉलोनी में अपने किराये के कमरे में छुपाकर खड़ी कर देता था. आरोपी पिछले 6 महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था. पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर विद्यानंद कॉलोनी में उसके किराये कमरे से चोरीशुदा 5 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद कर आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

जानिए पूरा मामला: आरोपी ने 8 मार्च को किला पार्क के बाहर से राजीव कॉलोनी निवासी आहद की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना किला में आहद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने 8 सितम्बर की रात बलजीत नगर में गली नंबर 6 से बलजीत नगर निवासी ताजुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन की ई-रिक्शा चोरी की. थाना चांदनी बाग में ताजुद्दीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.

आरोपी ने 2 मार्च को सेक्टर 25 में इंडो फार्म फैक्टरी के बाहर से गांव रसलापुर निवासी सुरज पुत्र समशेर की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना चांदनी बाग में शमशेर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने 11 मार्च को गणेश नगर में फैक्टरी के बाहर से खटीक बस्ती निवासी राकेश पुत्र लखीराम की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थान किला में राकेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.

आरोपी ने 17 मार्च को सेनी कॉलोनी वार्ड 11 में फैक्ट्री के बाहर से गांव गढ़ी बेसिक निवासी अकरम पुत्र आबिद की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना चांदनी बाग में अकरम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने करीब एक सप्ताह पहले एक टीवीएस बाइक नलवा कॉलोनी उझा रोड से चोरी की. बरामद चोरीशुदा बाइक के मालिक की पहचान ना होने पर बाइक को 102 सीआरपीसी के तहत पुलिस ने कब्जे में लिया गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में 8 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्टड फार्म व डॉग फार्म हाउस के नाम पर की थी ठगी

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरी का एक नये तरीके का मामला सामने आया है. पानीपत पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 बाइक व एक ई-रिक्शा बरामद की है. आरोपी की पहचान सचिन निवासी बुच्चा खेड़ी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई है, जो इन दिनों विद्यानंद कॉलोनी पानीपत में किराये पर रह रहा है.

एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह दिन में सब्जी मंडी में सब्जी की रेहड़ी लगाता है. परिवार बड़ा होने के कारण सारे पैसे घर खर्च में लग जाते थे. आरोपी ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए रात को बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने शुरू कर दिया. पानीपत में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर विद्यानंद कॉलोनी में अपने किराये के कमरे में छुपाकर खड़ी कर देता था. आरोपी पिछले 6 महीने से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था. पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर विद्यानंद कॉलोनी में उसके किराये कमरे से चोरीशुदा 5 बाइक और एक ई-रिक्शा बरामद कर आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

जानिए पूरा मामला: आरोपी ने 8 मार्च को किला पार्क के बाहर से राजीव कॉलोनी निवासी आहद की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना किला में आहद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने 8 सितम्बर की रात बलजीत नगर में गली नंबर 6 से बलजीत नगर निवासी ताजुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन की ई-रिक्शा चोरी की. थाना चांदनी बाग में ताजुद्दीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.

आरोपी ने 2 मार्च को सेक्टर 25 में इंडो फार्म फैक्टरी के बाहर से गांव रसलापुर निवासी सुरज पुत्र समशेर की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना चांदनी बाग में शमशेर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने 11 मार्च को गणेश नगर में फैक्टरी के बाहर से खटीक बस्ती निवासी राकेश पुत्र लखीराम की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थान किला में राकेश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.

आरोपी ने 17 मार्च को सेनी कॉलोनी वार्ड 11 में फैक्ट्री के बाहर से गांव गढ़ी बेसिक निवासी अकरम पुत्र आबिद की स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना चांदनी बाग में अकरम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है. आरोपी ने करीब एक सप्ताह पहले एक टीवीएस बाइक नलवा कॉलोनी उझा रोड से चोरी की. बरामद चोरीशुदा बाइक के मालिक की पहचान ना होने पर बाइक को 102 सीआरपीसी के तहत पुलिस ने कब्जे में लिया गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक में 8 करोड़ की ठगी के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, स्टड फार्म व डॉग फार्म हाउस के नाम पर की थी ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.