पानीपत: जिले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि मोटर्स वर्कशॉप के मालिक संदीप ने सेक्टर 11-12 में एक प्लॉट को 2018 में किराए पर लिया था. जिसका एग्रीमेंट भी संदीप के पास है.
संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि एग्रीमेंट आगे रिन्यू नहीं हुआ है.लेकिन वह मकान मालिक को लगातार किराया भी दे रहा है. संदीप का आरोप है कि प्लॉट के मालिक ने पुलिस के साथ मिलकर जबरदस्ती उनका कब्जा छुड़वाया है.
ये भी पढ़ें: 10 मार्च को हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने जारी किया व्हिप
संदीप ने बताया कि प्लाट में रखा सारा सामान उठाकर बाहर फेंक दिया है. गैराज के अंदर कई गाड़ियां और अन्य सामान भी था. संदीप ने पुलिस पर आरोप लगते हुए बताया कि जबरदस्ती गैराज को खाली करवाया है. संदीप ने अपने साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है. संदीप का कहना है कि मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन से खेती ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री को भी हो रहा नुकसान- दुष्यंत
संदीप ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी के द्वारा टीन के शेड और ईंटों को उखाड़ दिया गया.इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. एक पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.