ETV Bharat / state

पानीपत नगर निगम का कारनामा, पब्लिक पार्क को भेजा प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस - पानीपत पार्क प्रॉपर्टी नोटिस

पानीपत नगर निगम ने एक पार्क को लाखों के प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर 7 दिनों के अंदर पार्क ने लाखों का टैक्स नहीं जमा करवाया तो कार्रवाई करते हुए उसे सील किया जाएगा.

panipat municipal corporation park notice
पानीपत नगर निगम का कारनामा, पब्लिक पार्क को भेजा प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:34 AM IST

पानीपत: हमेशा से ही पानीपत निगम अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहाता है. फिर चाहे वो भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर पार्षदों की ओर से शहर में निगम से काम करवाने को लेकर किए गए अनोखे प्रदर्शन, लेकिन इस बार निगम ने लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए एक पार्क को प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेज दिया है.

पानीपत नगर निगम द्वारा प्रह्लाद नगर के पार्क में पिछले 16 सालों से लोग घूमते थे. अब उस पर निगम के सील की तलवार लटक रही है, क्योकि निगम द्वारा पार्क को 5 लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स भेज दिया है. ऐसा नहीं करने पर 7 दिन के अंदर कार्रवाई करने का नोटिस भी पार्क के बाहर चस्पा किया गया है.

पानीपत नगर निगम का कारनामा, पब्लिक पार्क को भेजा प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस

'जल्द सही मालिक को भेजा जाएगा नोटिस'

वहीं जब इस बारे में निगम के ईओ बलबीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पार्क के पास कोई कमर्शियल प्रॉपर्टी है, उसे नोटिस भेजाना था. जल्द ही नोटिस ठीक कर सही मालिक को भेज दिया जायेगा. ईओ ने कहा कि 2012-13 में सर्वे किसी निजी कंपनी ने किया था.

ये भी पढ़िए: कभी धूप तो कभी छांव, किसानों के लिए कुछ ऐसा रहा साल 2020

जब ईओ से 7 दिन में टैक्स नहीं जमा करने पर पार्क सील करने वाले नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्क सील नहीं होगा. वहीं स्थानीय लोगो का कहना हैं कि इस पार्क का प्रॉपर्टी टैक्स निगम भरेगा. निगम में लोगों के टैक्स जमा नहीं हो रहे हैं और जो लोगों के घूमने की जगह है उसी के नाम ही प्रॉपर्टी टैक्स भेजा जा रहा हैं.

पानीपत: हमेशा से ही पानीपत निगम अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहाता है. फिर चाहे वो भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर पार्षदों की ओर से शहर में निगम से काम करवाने को लेकर किए गए अनोखे प्रदर्शन, लेकिन इस बार निगम ने लापरवाही की सारी हदें पार करते हुए एक पार्क को प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेज दिया है.

पानीपत नगर निगम द्वारा प्रह्लाद नगर के पार्क में पिछले 16 सालों से लोग घूमते थे. अब उस पर निगम के सील की तलवार लटक रही है, क्योकि निगम द्वारा पार्क को 5 लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स भेज दिया है. ऐसा नहीं करने पर 7 दिन के अंदर कार्रवाई करने का नोटिस भी पार्क के बाहर चस्पा किया गया है.

पानीपत नगर निगम का कारनामा, पब्लिक पार्क को भेजा प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस

'जल्द सही मालिक को भेजा जाएगा नोटिस'

वहीं जब इस बारे में निगम के ईओ बलबीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पार्क के पास कोई कमर्शियल प्रॉपर्टी है, उसे नोटिस भेजाना था. जल्द ही नोटिस ठीक कर सही मालिक को भेज दिया जायेगा. ईओ ने कहा कि 2012-13 में सर्वे किसी निजी कंपनी ने किया था.

ये भी पढ़िए: कभी धूप तो कभी छांव, किसानों के लिए कुछ ऐसा रहा साल 2020

जब ईओ से 7 दिन में टैक्स नहीं जमा करने पर पार्क सील करने वाले नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्क सील नहीं होगा. वहीं स्थानीय लोगो का कहना हैं कि इस पार्क का प्रॉपर्टी टैक्स निगम भरेगा. निगम में लोगों के टैक्स जमा नहीं हो रहे हैं और जो लोगों के घूमने की जगह है उसी के नाम ही प्रॉपर्टी टैक्स भेजा जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.