ETV Bharat / state

पानीपत में अवैध निर्माणों पर फिर चला नगर निगम का 'पीला पंजा' - पानीपत अवैध निर्माण नगर निगम

पानीपत नगर निगम अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को रामनगर में निगम की करीब 70 गज जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिराया गया.

panipat municipal corporation action on encroachment
पानीपत में अवैध निर्माणों पर फिर चला निगम का 'पीला पंजा'
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:58 PM IST

पानीपत: तहसील कैंप के रामनगर में निगम की करीब 70 गज जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिराया गया. इसे लेकर निगम कार्यालय में पार्षद अंजलि शर्मा और उनके पिता हरीश शर्मा की निगम आयुक्त सुशील कुमार के साथ काफी बहसबाजी भी हुई. निगम की इस कार्रवाई में निगम के अधिक‌ारियों समेत प्रदूषण विभाग के आरओ बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पहुंचे. इसके साथ प‌ुलिस बल भी मौजूद रहा.

निगम आयुक्त सुशील कुमार ने बताया क‌ि उन्हें शिकायत मिली थी कि बबैल रोड पर रामनगर के पास एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है. जिसके बाद निगम ने अवैध कॉलोनियों को नोटिस भी जारी किया, लेकिन प्लाटों की नींव भरने का सिलसिला बंद नहीं हो पाया. इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए बुधवार को निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा और यहां बनी चार नींव को जेसीबी मशीनों के साथ तोड़ दिया गया.

पानीपत में अवैध निर्माणों पर फिर चला निगम का 'पीला पंजा'

ये भी पढ़िए: पानीपत कूड़ा घोटाला: ADC के सामने आरोपों पर ठोस जवाब नहीं दे पाए अधिकारी

इसके अलावा वार्ड नंबर तीन के पार्षद अंजली शर्मा ने आयुक्त को शिकायत दी कि उनके वार्ड के फतेहपुरी चौक के पास प्रकाश नगर में एक आदमी द्वारा निगम की करीब 70 गज जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

वहीं निगम द्वारा कार्रवाई न होने से अंसतुष्ट जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय में हंगामा भी किया. इस पर आयुक्त ने बबैल रोड पर डैमोलेशन ड्राइव पर जाने वाली टीम को वार्ड तीन में जाकर संबंधित दस्तावेज चैक करने और न पाए जाने पर अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए.

पानीपत: तहसील कैंप के रामनगर में निगम की करीब 70 गज जमीन पर हुए अवैध निर्माण को गिराया गया. इसे लेकर निगम कार्यालय में पार्षद अंजलि शर्मा और उनके पिता हरीश शर्मा की निगम आयुक्त सुशील कुमार के साथ काफी बहसबाजी भी हुई. निगम की इस कार्रवाई में निगम के अधिक‌ारियों समेत प्रदूषण विभाग के आरओ बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पहुंचे. इसके साथ प‌ुलिस बल भी मौजूद रहा.

निगम आयुक्त सुशील कुमार ने बताया क‌ि उन्हें शिकायत मिली थी कि बबैल रोड पर रामनगर के पास एक अवैध कॉलोनी काटी जा रही है. जिसके बाद निगम ने अवैध कॉलोनियों को नोटिस भी जारी किया, लेकिन प्लाटों की नींव भरने का सिलसिला बंद नहीं हो पाया. इसके खिलाफ एक्शन लेते हुए बुधवार को निगम अमला कार्रवाई करने पहुंचा और यहां बनी चार नींव को जेसीबी मशीनों के साथ तोड़ दिया गया.

पानीपत में अवैध निर्माणों पर फिर चला निगम का 'पीला पंजा'

ये भी पढ़िए: पानीपत कूड़ा घोटाला: ADC के सामने आरोपों पर ठोस जवाब नहीं दे पाए अधिकारी

इसके अलावा वार्ड नंबर तीन के पार्षद अंजली शर्मा ने आयुक्त को शिकायत दी कि उनके वार्ड के फतेहपुरी चौक के पास प्रकाश नगर में एक आदमी द्वारा निगम की करीब 70 गज जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

वहीं निगम द्वारा कार्रवाई न होने से अंसतुष्ट जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय में हंगामा भी किया. इस पर आयुक्त ने बबैल रोड पर डैमोलेशन ड्राइव पर जाने वाली टीम को वार्ड तीन में जाकर संबंधित दस्तावेज चैक करने और न पाए जाने पर अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.