पानीपत: सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणा की बेटी सुनीता सिंह चौकन पानीपत के एक निजी स्कूल में खेल दिवस के मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर खेल दिवस का उद्घाटन किया. साथ ही जीत दर्ज करने वाले बच्चों को इनाम भी दिए.
सुनीता कर चुकी हैं 20 चोटियां फतह
सुनीता सिंह चौकन अपनी सफलता का श्रय अपनी मां को दिया. उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही पहाड़ों पर चढ़ना चाहती थी. उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी मां ने उनका पूरा सहगोय किया. उन्होंने बताया कि वो अभी तक 20 चोटियों को फतह कर चुकी हैं और आगे भी कई चोटियों पर चढ़ने का विचार कर रही हैं.
'हैदराबाद और गैंगरेप रोंगटे खड़े करने वाली घटना'
वहीं हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप पर उन्होंने कहा कि ये दोनों ही घटनाएं दुखद हैं, रोंगटे खड़े करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा जानवर कैसे हो सकता है कि उनका रेप कर जिंदा जला दे. वहीं हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के आरोपियों के हुए एनकाउंटर को अच्छा बताते हुए उन्होंने कहा कि इंसाफ पूरी तरह से नहीं हुआ है. पीड़िता मर चुकी है, अब एनकाउंटर का कोई मतलब नहीं रह गया है.
ये भी पढ़िए:उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर दीपेंद्र हुड्डा ने जताया दुख, यूपी के सीएम से इस्तीफे की मांग
वहीं अपने संबोधन में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सुनीता चौकन ने कहा कि कभी जीवन मे गिव अप नहीं करना चाहिए. जिन्होंने गिव अप किया वो हार गए. उन्होंने कहा कि जीत और हार में कुछ ही सेकंड का अंतर होता है. सभी मेहनत करते हैं लेकिन जीतता एक ही है, इसलिए जीतने के लिए खेले और हार कभी नहीं मानें.