पानीपत: औद्योगिक नगरी पानीपत में एक लिफ्ट में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मामला जिले के बरसत रोड स्थित गुम्बर कपड़ा फैक्टरी का है, जहां पर लिफ्ट के नीचे दबने से मजदूर की मौत हुई है. परिजनों ने इस मौत जिम्मेदार फैक्टरी मालिक को बताया है.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया हैं. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरज उर्फ छोटू कपड़ा फैक्टरी में पिछले 5 साल से काम करता था. माल ऊपर चढ़ाने के लिए लिफ्ट लगाई गई है. छोटू लिफ्ट के नीचे खड़ा था किसी ने लिफ्ट को चला दिया, जिसके कारण वो लिफ्ट के नीचे दब गया. इसके चलते उसकी मौत हो गई.
वहीं परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया हैं और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कैथल: सीआईडी विभाग में हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह की हार्ट अटैक से मौत