पानीपत: जिले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि पानीपत के शिवनगर से 15 अप्रैल से लापता श्रमिक का शव इसराना थाना क्षेत्र की नहर के किनारे सड़ी-गली हालत में मिला है. बता दें कि मृतक की बहन की शादी 30 अप्रैल को होनी थी. शव मिलने के बाद बहन की शादी कैंसिल कर दी गई है.
बता दें कि शव पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला था. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी महेंद्र ने बताया कि वह पांच भाई हैं. सभी शिवनगर में किराए पर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं.
महेंद्र ने बताया कि हमारा चौथे नंबर का भाई 23 साल का रामकरण मॉडल टाउन क्षेत्र के शांतिनगर में चिनाई का काम कर रहा था. वह 15 अप्रैल को घर से काम पर निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. तभी से पूरा परिवार उसे ढूंढने में लगा था. लेकिन गुरुवार शाम को पुलिस का फोन आया और रामकरण का शव मिलने की सूचना दी.
ये भी पढ़ें: करनाल के सौंकड़ा गांव में नहर से मिली महिला की लाश
महेंद्र ने बताया कि हमने सिविल अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की है. महेंद्र ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और ना ही किसी पर शक है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया कि रामकरण के साथ लूटपाट तो नहीं हुई है. उसकी जेब से मोबाइल मिला है. पुलिस ने बताया कि हमने सिम दूसरे मोबाइल में डालकर ही रामकरण के परिजनों को सूचना दी गई थी.
ये भी पढ़ें: करनाल में इस जगह झाड़ियों में मिला महिला का शव, चल रहे थे कीड़े