ETV Bharat / state

Panipat Crime News: फिल्मी स्टाइल में पहले महिला को भगा ले गया युवक, पत्नी को लेने पहुंचा पति तो बंदूक दिखाकर दी धमकी

Panipat Crime News पानीपत में एक शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. महिला के पति का आरोप है कि आरोपी युवक ने करीब 10 दिन से उसकी पत्नी को अपने पास रखा है. आरोप है कि, जब पीड़ित अपनी पत्नी को घर लाने के लिए लेने जाता है तो वह बंदूक दिखाकर धमकी देता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (Woman kidnapped in Panipat)

Woman kidnapped in Panipat Crime News
पानीपत में महिला का अपहरण
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 6, 2023, 11:02 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में फिल्मी स्टाइल में एक युवक पहले शादीशुदा महिला का अपहरण कर लिया. महिला का पति जब उसे लेने गया तो आरोपी ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और वहां से भगा दिया. दोबारा फिर पति ने पत्नी को लाने की कोशिश की फिर आरोपी ने उसे हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस को शिकायत दी है.

पानीपत में महिला को अपने साथ ले जाने वाला आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार: तहसील कैंप थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पंकज रेढू के रूप में हुई है, जो विजय नगर पानीपत का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक दोनाली बंदूक, तलवार समेत एक पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपी के कब्जे से बरामद कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मिली है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Woman kidnapped in Panipat Crime News
महिला को भाग कर ले जाने वाला आरोपी कार और हथियार के साथ गिरफ्तार.

करीब 8 साल पहले मेरी शादी हुई थी. हमें एक बेटी भी है. मेरी पत्नी को पंकज रेढू निवासी विजय नगर पानीपत अपने पास करीब 10 दिन से रख रहा है. जब मैं अपनी पत्नी को लेने उसके घर गया तो पंकज कभी पिस्टल दिखाता है तो कभी तलवार दिखाता है. वह एक दुनाली भी अपने साथ रखता है. पंकज रेढू हर बार धमकी देता है कि घर से भाग जाए, नहीं तो वह जान से मार देगा. - शिकायतकर्ता

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज

आरोपी युवक को कार और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इन हथियारों के बल पर कहीं कोई और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया. - फूल सिंह, तहसील कैंप थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: Student Beaten in Rohtak: स्कूल में सिगरेट लाने के शक में 9वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्रिंसिपल और टीचर पर FIR दर्ज

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में फिल्मी स्टाइल में एक युवक पहले शादीशुदा महिला का अपहरण कर लिया. महिला का पति जब उसे लेने गया तो आरोपी ने उसे बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और वहां से भगा दिया. दोबारा फिर पति ने पत्नी को लाने की कोशिश की फिर आरोपी ने उसे हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस को शिकायत दी है.

पानीपत में महिला को अपने साथ ले जाने वाला आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार: तहसील कैंप थाना पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पंकज रेढू के रूप में हुई है, जो विजय नगर पानीपत का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक दोनाली बंदूक, तलवार समेत एक पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपी के कब्जे से बरामद कार पर भी फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मिली है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Woman kidnapped in Panipat Crime News
महिला को भाग कर ले जाने वाला आरोपी कार और हथियार के साथ गिरफ्तार.

करीब 8 साल पहले मेरी शादी हुई थी. हमें एक बेटी भी है. मेरी पत्नी को पंकज रेढू निवासी विजय नगर पानीपत अपने पास करीब 10 दिन से रख रहा है. जब मैं अपनी पत्नी को लेने उसके घर गया तो पंकज कभी पिस्टल दिखाता है तो कभी तलवार दिखाता है. वह एक दुनाली भी अपने साथ रखता है. पंकज रेढू हर बार धमकी देता है कि घर से भाग जाए, नहीं तो वह जान से मार देगा. - शिकायतकर्ता

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज

आरोपी युवक को कार और हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इन हथियारों के बल पर कहीं कोई और वारदात को अंजाम तो नहीं दिया गया. - फूल सिंह, तहसील कैंप थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: Student Beaten in Rohtak: स्कूल में सिगरेट लाने के शक में 9वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्रिंसिपल और टीचर पर FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.