पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में 32 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. जानकारी मिली है कि महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि ससुराल पक्ष ने दहेज न लाने की वजह से उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ पिला दिया. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है. पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की शिकायत पर आरोपी ससुराल पक्ष पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: Panipat News: भाई को राखी बांधने पति के साथ दिल्ली जा रही थी महिला, सड़क हादसे में पति की मौत
जानकारी के मुताबिक, करनाल के घरौंडा कस्बा थाना पुलिस को दी शिकायत में गुलाब ने बताया कि वह पानीपत जिले के इसराना खंड के गांव बलाना का रहने वाला है. उन्होंने साल 2021 में अपनी बहन सोनिया की शादी अशोक के साथ की थी. अशोक करनाल के गांव शेखपुरा का रहने वाला है. शादी के बाद से ही पति अशोक समेत सास, ननद व ननदोई नरेंद्र दहेज के लिए परेशान करते थे और सोनिया के साथ मारपीट करते थे.
शिकायतकर्ता ने बताया कि सोनिया का पति अशोक शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था. सोनिया ने कई बार मायके वालों को इसके बारे में बताया था. हर बार ससुराल वालों को समझाया गया. पिछले करीब 5 महीने से सोनिया घर पर ही नहीं रह रही थी. 27 अगस्त को पंचायत हुई और आरोपियों ने भविष्य में सही से रहने की बात कही. जिसके बाद ससुराल वाले सोनिया को घर पर लेकर चले गए. ससुराल वालों ने दूसरे ही दिन सोनिया के साथ मारपीट का सिलसिला दोबारा शुरू कर दिया.
2 सितंबर को आरोपियों ने फिर से उसकी बहन के साथ मारपीट की और सोनिया को जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बार में मायका पक्ष वालों को पड़ोसियों ने सूचित किया. परिजन सोनिया को पानीपत के एक निजी अस्पताल लेकर आए थे. जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. सोनिया की एक 6 महीने की बेटी भी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, तीज महोत्सव से लौटते समय ट्रक ने मारी टक्कर
घरौंडा थाना इंचार्ज नसीब सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.