पानीपत: जिला पानीपत के समालखा उपमंडल में नाई की दुकान पर बाल कटवाने को लेकर विवाद हो गया. आपसी कहासुनी इतनी बिगड़ गई की चार युवकों ने एक 23 साल के युवक पर चाकुओं से जानलेवा (Youth Attacked By Knife in Samalkha) हमला कर दिया. हमले के बाद युवक के परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं युवक की हालत गंभीर बताया जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.
क्या था मामला: जानकारी के मुताबिक समालखा के गांव पट्टा का रहने वाला रामकुमार अपने भतीजे मोनू के साथ किसी काम से बाजार आए थे. इसी दौरान मोनू ने अपने ताऊ को बाल कटवाने के लिए नाई की दूकान पर जाने को कहा. रामकुमार के मुताबिक मोनू अकेला ही नाई की दुकान पर बाल कटवाने चला गया. राम कुमार अपना काम कर नाई की दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भतीजे को तीन युवक चाकू से वार कर रहे थे.
ये पढ़ें- पलवल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
राम कुमार ने जानकारी दी कि अपने भतीजे पर हमला होता देख उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की. रामकुमार के मुताबिक इस झगड़े की वजह पहले नंबर पर बाल कटवाने को लेकर थी. वारदात के बाद रामकुमार गांव के ही डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे समान्य अस्पताल रैफर कर दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP