पानीपत: हरियाणा के पानीपत में युवक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने भगत कॉलोनी में कॉलोनी निवासी जयबीर की हथौड़े से वार कर हत्या करने के आरोपी को करनाल के नमस्ते चौक से गिरफ्तार कर लिया है.. आरोपी की पहचान रोशन पाल के रूप में हुई है जो करनाल के पाल नगर का रहने वाला है. हाल-फिलहाल वह पानीपत की भगत कॉलोनी में रह रहा था.
क्या है पूरा मामला?: थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में भगत कॉलोनी निवासी सतीश ने शिकायत में बताया था कि उसकी फर्नीचर की दुकान है. जयबीर पुत्र भगत सिंह जो चरखी दादरी का रहने वाला था. हाल में वह भगत कॉलोनी में रह रहा था. जयबीर उसके पास दुकान पर काम करता था. जयबीर जिस मकान में किराए पर रहता था, उसी मकान में रोशन भी किराये पर कमरा लेकर रहता है. 21 नवंबर की देर रात रोशन ने जयबीर के साथ मारपीट की थी. रोशन ने जयबीर के सिर पर डंडों से वार किया था. शिकायत पर रोशन के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
30 नवंबर को इलाज के दौरान हो गई थी जयबीर की मौत: बता दें कि 30 नवंबर को पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान जयबीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 302, 452 इजाद कर आरोपी रोशन को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी. आरोपी रोशन की धरपकड़ के लिए पुलिस उसके संभावित ठीकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. वहीं, आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छिपकर रह रहा था.
जयबीर की मौत मामले में थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने मंगलवार, 5 दिसंबर को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी रोशन को करनाल में नमस्ते चौक से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया वह जयबीर के साथ काफी समय से किसी बात को लेकर रंजिश रखे हुए था. 21 नवंबर की देर रात उसने जयबीर के कमरे में झांक कर देखा तो जयबीर सो रहा था. वह हथौड़ा लेकर चुपके से कमरे में घुसा और जयबीर के सिर पर हथौड़े से ताबड़ तोड़ कई वार किए. इंस्पेक्टर आरोपी रोशन पाल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है. - इंस्पेक्टर वीरेंद्र, थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी
ये भी पढ़ें: पानीपत में मजाक-मजाक में हो गई युवक की हत्या, साथी ने पैजामे में डाला था प्रेशर पाइप, पेट में हवा भरने से हुई मौत
ये भी पढ़ें: पानीपत में झाड़ियों से मिला चाय की दुकान चलाने वाले प्रवासी युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें: पानीपत में पार्किंग ठेकेदारों की गुंडागर्दी, युवक को बेरहमी से पीटा, शहर छोड़ने की दी धमकी