पानीपत: पुलिस की सीआईए वन टीम ने सनौली बाइपास पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान आदित्य, निवासी थाना फुगाना, मुजफ्फरनगर, उतर प्रदेश के रूप में हुई है. गिरफ्तार करने के बाद तफ्तीश में पता चला कि आरोपी पर हत्या के एक मामले में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वह करीब चार साल से फरार था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज
पानीपत पुलिस के सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम सोमवार देर शाम गश्त के दौराना सनौली बाइपास पर मौजूद थी. उसी समय गांव सनौली की ओर से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया. युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आदित्य पुत्र राजकुमार के रूप में बताई. वो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर दोस्त की हत्या करने वाली युवती को उम्र कैद की सजा, क्राइम सीरियल देखकर रची थी साजिश
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2019 में अपने गांव में रंजिश के चलते उसने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के संबंध में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के थाना फुगाना में उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है. आरोपी हत्या के बाद से अलग-अलग जगह पर छुपकर रह रहा था. हत्या के मुकदमें में उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने बचाव के लिए देसी पिस्तौल यूपी के मेरठ में एक युवक से 6 हजार रूपए में खरीदकर लाया था. पुलिस ने आरोपी से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ थाना सनौली में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 3 हत्या करने वाले दो दोस्तों को पानीपत जिला कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया