पानीपत: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत को लेकर कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में जुटी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में देश भर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी आज का दिन 'शहीदों को सलाम दिवस' के रूप में मनाया. इसी कड़ी में पानीपत में कांग्रेसी नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पानीपत के लघुसचिवालय में देश के लिए शहीद हुए जवानों को कांग्रेस कमेटी की तरफ से शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर मौन रखा गया. इस मौके पर श्रदांजलि देने पहुंची कोंग्रेसी महिला जिलाध्यक्ष आशा शर्मा भावुक हो गईं. उन्होंने देश के खातिर शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए उनका हक मांगा.
इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने सरकार से अपील करते हुए शहीद परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने की मांग की ताकि परिवार इस संकट की घडी में अपना गुजारा कर सके.
ये भी पढ़िए: कोरोना: सरकार ने निजी अस्पताल में इलाज के रेट किए तय, अब आइसोलेशन बेड के लिए देने होंगे इतने रुपये