पानीपत: जब जब देश के खिलाड़ियों की बात की जाती है तो हरियाणा के खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है. यह नाम ऐसे ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत की देन है. खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करती है, जिससे नए-नए खिलाड़ी रोजाना उभर कर सामने आ रहे हैं.
हरियाणा में बॉक्सिंग एकेडमी: हरियाणा के खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन देखते हुए हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों के लिए नई-नई एकेडमी और सेंटर खोल रही है. हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा में तीन बॉक्सिंग एकेडमी दी गई है, जिनमें से एक एकेडमी भिवानी जिले को दी गई है, दूसरी पानीपत और तीसरी मेवात को मिली है.
हरियाणा में बॉक्सिंग में पानीपत इस समय दूसरा स्थान: हरियाणा में पानीपत जिले का बॉक्सिंग में इस समय दूसरा स्थान है. सबसे ज्यादा खिलाड़ी भिवानी के बाद पानीपत में जिले में है. इस समय पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में बने बॉक्सिंग एकेडमी में लगभग 150 खिलाड़ी सुबह शाम प्रैक्टिस करते हैं. इस बॉक्सिंग सेंटर से 7 इंटरनेशनल खिलाड़ी और 15 नेशनल खिलाड़ी और लगभग 50 राज्य स्तरीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
बॉक्सिंग एकेडमी के कई बॉक्सर इंटरनेशनल लेवल पर जीत चुके हैं मेडल: भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी पानीपत के इसी शिवाजी स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करते थे, जिन्होंने आज दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. शिवाजी स्टेडियम में बॉक्सिंग एकेडमी को चला रहे बॉक्सिंग के कोच सुनील बताते हैं कि इस एकेडमी से कई इंटरनेशनल खिलाड़ी निकल चुके हैं. इस सेंटर से निकली यक्षिका और गौरव सैनी दो बार एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके.
बॉक्सिंग सेंटर में खिलाड़ियों के लिए हर तरह की सुविधा: इसके अलावा इस बॉक्सिंग एकेडमी से विंका वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट, मिलन देशवाल इंटरनेशनल बॉक्सर का खिताब हासिल कर चुके हैं. कोच सुनील ने बताया कि इस बॉक्सिंग सेंटर में सरकार द्वारा हर प्रकार की सुविधा में मुहिया करवाई गई है. जिसके कारण बच्चे हर सुविधा का भरपूर फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं और तभी एक के बाद एक मेडल प्रदेश की झोली में डालते हैं. अब शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा इस बॉक्सिंग एकेडमी में एक 12 लाख रुपये की लागत से सभी सुविधाओं से लैस रिंग बनवाया जाएगा.
बॉक्सिंग एकेडमी की सुविधा से खिलाड़ी भी खुश: बॉक्सिंग एकेडमी में बॉक्सिंग का गुर सीख रहे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी काफी खुश हैं. खिलाड़ियों का कहना है कि इस एकडमी में तमाम तरह की सुविधाएं प्रदान की जारी है. कोच भी हमेशा हर खिलाड़ियों का ख्याल रखते हैं.