पानीपत: पीवीआर सिनेमा से सामने सड़क हादसा (Road Accident in Panipat) हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर जीटी रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई. तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई और एक घायल (One Died And One Injured) हो गया. वहीं मृतक की पत्नी और बच्चे बाल-बाल बच गए.
चंडीगढ़ से परिवार कार में सवार होकर मथुरा जा रहा था. हादसा रविवार सुबह करीब 7 बजे के आस-पास हुआ. चंडीगढ़ का रहने वाला पूरा परिवार कार में सवार होकर चंडीगढ़ से मथुरा जा रहा था. जैसे ही वो पानीपत का टोल पार कर पीवीआर सिनेमा के पास पहुंचे तो सामने जीटी रोड पर खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा (Road Accident in Panipat) गई. जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटा, विरोध करने पर महिला का कान काटा
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों को सौंपा दिया.