पानीपत: किला थाना अंतर्गत दीनानाथ कॉलोनी (deenanath colony panipat) में बीती रात एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में बीती रात 11 बजे प्रवीण नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में श्रवण नामक व्यक्ति के घर के बाहर हंगामा किया. हंगामे का श्रवण के परिवार ने विरोध किया तो शराबी के समर्थन में उसके भाई व पिता ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया.
इसके बाद प्रवीण और उसके पिता, भाई ने अपने घर की छत से ईंटें बरसानी शुरू कर दी. ईंट श्रवण की मां 55 वर्षीय राधा के सिर में लगी, जिससे उनका काफी खून बह गया. गंभीर हालत में राधा को पानीपत के सामान्य हस्पताल लाया गया. जंहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के बेटे श्रवण की शिकायत पर पुलिस ने प्रवीन, उसके भाई व पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: शराब के साइडइफेक्ट, नशे में दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट
वहीं पानीपत के सामान्य हस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा शुरू की गयी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीण और श्रवण पड़ोसी हैं. बीती रात प्रवीण ने शराब पीने के बाद अपने पिता, भाई के साथ मिलकर पहले श्रवण के घर के बाहर हंगामा किया और फिर उन पर हमला किया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई.