पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले में एक भतीजे ने अपने ही चाचा और चाची पर गोली चला (Nephew shot uncle and aunt in Panipat) दी. जिसके चलते दोनों घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने इस वारदात को अंजाम दिया है. ये घटना पानीपत के ऊंटला गांव की (Firing in Untla village of Panipat) है, जहां भतीजे ने दो बदमाशों के साथ मिलकर चाचा-चाची को गोली मार दी.
तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और गांव अड्डे के पास चलती बाइक से भतीजे ने चाचा-चाची पर गोली चला दी. जिसके चलते दोनों घायल हो गए. वहीं, देसी कट्टे से वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों हमलावर मौके फरार हो गए. वारदात के बाद घायल अजीत ने 112 पर कॉल कर इसकी सूचना मतलौडा थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने दोनों को पीजीआई रेफर किया है. पति-पत्नी दोनों मडलोड़ा से अपने गांव ऊंटला जा रहे थे.
घायल अजीत ने बताया कि दोपहर को वह अपनी पत्नी सीमा के साथ परचून का सामान खरीदकर जब अपने गांव ऊंटला के मेन अड्डे पर पहुंचे तो बाइक पर सवार उनके भतीजे कुलदीप ने गांव का ही रहने वाला वजीर के साथ मिलकर उन पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पर भी गोली चलाई गई, लेकिन गनीमत रही कि चाची को गोली नहीं लगी. गोली से निकलने वाले छर्रे उनकी छाती और सिर में धंस गए.
अजीत ने बताया कि वह चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ग्रामीण ने उनकी मदद नहीं की. जब हमलावर वहां से फरार हो गए तो उन्होंने अपने फोन से पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने अजीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड