ETV Bharat / state

पानीपत में स्ट्रीट लाइटों पर भूत का साया! लोगों ने बांधा मौली का धागा, हनुमान चालीसा पढ़ी

पानीपत में नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली है. पानीपत सनौली रोड में राम मंदिर गली में स्ट्रीट लाइटें रात में बंद रहती हैं और दिन के समय जलती रहती हैं. खबर में जानिए पूरा मामला

Negligence of corporation in Panipat
पानीपत में निगम की लापरवाही
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 6:15 PM IST

Negligence of corporation in Panipat
ये स्ट्रीट लाइट दिन के वक्त जलती है.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में निगम की लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अनोखे तरीके से जगाने का प्रयास किया है. दरअसल, पानीपत सनौली रोड पर राम मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती हैं और रात में बंद रहती हैं. स्थानीय लोगों ने इस से परेशान होकर प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका निकाला है. नगर निगम की इस लापरवाही को प्रेतात्मा का साया बताते हुए मोली बांधी और हनुमान चालीसा का पाठ किया ताकि लाइट अपने समय पर जग जाए.

Negligence of corporation in Panipat
रात के वक्त ये लाइट बंद रहती है.

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की सनौली रोड की राम मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइट रात के समय बंद रहती है. जब से यह लाईट लगी है, तब से ही रात को नहीं बल्कि दिन में जलती है. इन लाइटों में भूत प्रेत का साया मानते हुए हनुमान चालीसा का जाप किया. लोगों का कहना है, की राम मंदिर वाली गली में हमेशा अंधेरा रहता है और रात में शरारती तत्व किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते है. प्रशासन को भी इसके विषय में कई बार शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

Negligence of corporation in Panipat
रात में बंद और दिन में जलती हैं स्ट्रीट लाइटें

ये भी पढ़ें: 12 मार्च को हिसार में सीएम मनोहर लाल लगायेंगे जनता दरबार, सीधे सुनेंगे लोगों की समस्याएं

आज उन्होंने अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद को खोलने के लिए इन लाइटों पर भूत प्रेत का साया बताते हुए, लाइटों के खंभे पर मोली धागा बांधा और हनुमान चालीसा का जाप किया. ताकि लाइट रात के समय जले और दिन के समय बंद रहे. आप दिन और रात की दोनों तस्वीरो में देख सकते हो की लाइट किस समय जागती है और किस समय बंद रहती है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में मजदूर ने की आत्महत्या, पुलिस ने केस किया दर्ज

Negligence of corporation in Panipat
ये स्ट्रीट लाइट दिन के वक्त जलती है.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत में निगम की लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अनोखे तरीके से जगाने का प्रयास किया है. दरअसल, पानीपत सनौली रोड पर राम मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइटें दिन में जलती हैं और रात में बंद रहती हैं. स्थानीय लोगों ने इस से परेशान होकर प्रदर्शन का एक अनोखा तरीका निकाला है. नगर निगम की इस लापरवाही को प्रेतात्मा का साया बताते हुए मोली बांधी और हनुमान चालीसा का पाठ किया ताकि लाइट अपने समय पर जग जाए.

Negligence of corporation in Panipat
रात के वक्त ये लाइट बंद रहती है.

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया की सनौली रोड की राम मंदिर वाली गली में स्ट्रीट लाइट रात के समय बंद रहती है. जब से यह लाईट लगी है, तब से ही रात को नहीं बल्कि दिन में जलती है. इन लाइटों में भूत प्रेत का साया मानते हुए हनुमान चालीसा का जाप किया. लोगों का कहना है, की राम मंदिर वाली गली में हमेशा अंधेरा रहता है और रात में शरारती तत्व किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते है. प्रशासन को भी इसके विषय में कई बार शिकायत दी जा चुकी है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

Negligence of corporation in Panipat
रात में बंद और दिन में जलती हैं स्ट्रीट लाइटें

ये भी पढ़ें: 12 मार्च को हिसार में सीएम मनोहर लाल लगायेंगे जनता दरबार, सीधे सुनेंगे लोगों की समस्याएं

आज उन्होंने अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद को खोलने के लिए इन लाइटों पर भूत प्रेत का साया बताते हुए, लाइटों के खंभे पर मोली धागा बांधा और हनुमान चालीसा का जाप किया. ताकि लाइट रात के समय जले और दिन के समय बंद रहे. आप दिन और रात की दोनों तस्वीरो में देख सकते हो की लाइट किस समय जागती है और किस समय बंद रहती है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में मजदूर ने की आत्महत्या, पुलिस ने केस किया दर्ज

Last Updated : Mar 11, 2023, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.