पानीपत: अपनी मांग नहीं माने जाने को लेकर नगर निगम के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्मचारियों ने सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध करेंगे.
बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार
उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रत्याशी जहां भी वोट मांगने के लिए जाएगा हम वहीं ढोल बजाकर उनका विरोध करेंगे.
पहले भी बन चुकी सहमति
आपको बता दें कि सरकार इन कर्मचारियों से टेबल पर आकर बात भी कर चुकी है, जिसके चलते मांगों पर 5 बार सहमति भी बनी थी. लेकिन इसके बावजूद सरकार ने मांगों को लागू अभी तक लागू नहीं किया है.
दी ये चेतावनी
कर्मचारियों ने सरकार को चेतावानी देते हुए कहा कि अगर सरकार तीन दिन की हड़ताल के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वो अनिश्तिकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. अब देखना होगा सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाता है या फिर नया कोई आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है.