पानीपत: बबैल रोड पर 28 वर्षीय युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मौके पर ही पड़ा रहा. पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन घायल को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाने की बजाए ट्रक चालक को काबू करना पुलिस ने ज्यादा मुनासिब समझा.
जिसके बाद इंसानियत का परिचय देते हुए ड्यूटी से लौट रहे युवाओं ने घायल को ऑटो में डालकर इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आए. घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे युवा राहगीर अनिल ने बताया कि वो ड्यूटी से लौट रहे थे अचानक वहां उन्हें घायल दिखाई दिया.
ये भी पढे़ं- जींद के डॉक्टर ने बनाई ऐसी मशीन, 3 सेकेंड में बता देगी कोरोना है या नहीं
वहां पुलिस भी खड़ी थी और वो ट्रक चालक को पकड़ने में ही व्यस्त थी और घायल वहां तड़प रहा था. तो उन्होंने उठाकर उसे ऑटो में डालकर अस्पताल में पहुंचाया. फिलहाल घायल के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है और घायल का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में चल रहा है.