पानीपत: जिले में एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बता दें कि मजदूर का शव दिल्ली पैरलल नहर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है.
बता दें कि शनिवार को मजदूर घर से मजदूरी का काम करने गया था. यह मजदूर मनरेगा योजना के तहत कार्य करता था. मिली जानकारी के मुताबिक काम खत्म करने के बाद वह अपने साथी के साथ बाइक पर घर आ रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि वह रास्ते में अचानक बाइक से नीचे गिर गया और घायल हो गया. घायल मजदूर को उसके साथी ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मजदूर अस्पताल से वापस नहीं लौटा.
ये भी पढ़ें: पानीपत में मिला मजदूर का शव, बॉडी को ख रहे थे पक्षी और जानवर
परिजन मजदूर की तलाश कर रहे थे और गोताखोरों द्वारा नहर में भी तलाश की गई. इसी दौरान नहर से मजदूर का शव बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: गांव थर्राया के खेतों में मिला प्रवासी मजदूर का शव