पानीपत: जन आवाज सोसायटी के जिलाध्यक्ष जोगिंदर सैनी ने खाद्य आपूर्ति विभाग में हो रहे करोड़ों के घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने फर्जी राशन कार्ड की डिटेल दिखा खाद्य आपूर्ति विभाग में हो रहे घोटाले का सबूत दिया.
उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. इस दौरान जोगिंदर सैनी ने भ्रष्ट अधिकारियों पर अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
मामले की जानकारी देते हुए जोगिंदर सैनी ने कहा कि इससे पहले भी भ्रष्ट अधिकारियों और राशन माफियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिसके चलते आज दोबारा 10 से 15 डिपो से ऐसे 112 फर्जी राशन कार्डों की डिटेल निकाली गई और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जोगिंदर सैनी ने खाद्य आपूर्ति विभाग में अधिकारियों और विधायक की मिलीभगत से इसे करोड़ों रुपए का घोटाला बताया.