पानीपत: पानीपत के बस स्टैंड पर इनसो छात्र इकाई द्वारा मांगों को लेकर ढोल बजा कर रोष प्रदर्शन किया गया. इनसो की ओर से मांग की गई कि छात्राओं के लिए मतलौडा में पिंक बसें चलाई जाएं, ताकि कॉलेज आने वाली छात्राओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि वो इस समस्या के बारे में कई बार रोडवेज के जीएम से मिलने का समय ले चुके हैं, लेकिन जीएम के पास उनसे मिलने तक का समय नहीं हैं. हालांकि जीएम को मेल के माध्यम से भी ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक परेशानी का समाधान नहीं किया गया है.
बलराज देशवाल ने बताया कि स्कूल और कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को रोडवेज परिवहन सुविधा नहीं मिल पा रही है. समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने लगातार दस दिन तक रोडवेज महाप्रबंधक और अन्य विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने समस्या के समाधान की तरफ ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़िए: पत्नी वियोग में पुलिसवाला बना 'मोक्षदाता', 30 हजार लोगों का कर चुका है पिंडदान
उन्होंने कहा कि रोडवेज अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा विद्यार्थियों को परेशानी के तौर पर भुगतना पड़ रहा है. बस पास को लेकर भी उन्होंने पैसे खर्च किए हैं. आरोप है कि जीएम ने उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया. ऐसे में मजबूरन उन्होंने ढोल बजाकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया, ताकि अधिकारी नींद से जागे और उनकी आवाज को सुन सके.