पानीपत: किसानों को खेती की नई-नई तकनीक और आधुनिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पानीपत को सामुदायिक रेडियो स्टेशन की सौगात मिली है. जिसका उद्घाटन चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया.
कृषि विज्ञान केंद्र के कोऑर्डिनेटर ने बताया 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर किसान इसका प्रसारण सुनकर फायदा उठा सकेंगे. कृषि क्षेत्र में नई तकनीक अपना कर किसान आय को बढ़ा सकेंगे.
पानीपत जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सामुदायिक रेडियो स्टेशन के स्थापित होने से इस क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा होगा. विज्ञान केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राजबीर गर्ग के अनुसार सामुदायिक रेडियो स्टेशन से रोजाना कृषकों के लिए दो घंटे का प्रसारण कर फिर से उसे रीपीट किया जाएगा. जिसका सारा कंटेंट कृषि संबंधित होगा.
ये भी पढ़ें- 'रेलवे गोदाम के नाम पर हमसे जमीन खरीदी अब पता चला वहां अडानी का अनाज गोदाम बन रहा है'
प्रसारण में किसानों को कृषि पर आधारित नई-नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. साथ में क्षेत्र व राज्य के दूसरे हिस्से में रहने वाले प्रगतिशील किसानों को बुलाकर उनकी बातचीत क्षेत्र के किसानों से कराई जाएगी ताकि वो भी उनका अनुसरण करते हुए किसानी के नए तरीके अपनाकर अपने आमदनी बढ़ा सकें. ये एफएम आधारित रेडियो स्टेशन है. जिसे 90 पॉइंट 4 मेगाहर्ट्स फ्रिकवेंसी पर सुना जा सकता है.