ETV Bharat / state

पति को आती थी तैराकी, हत्या के इरादे से खुदकुशी के बहाने पत्नी को लेकर नहर में कूदा, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पानीपत में थाना पुराना औद्योगिक (Old Industrial Police Station Panipat) पुलिस ने देशराज कॉलोनी निवासी महिला सचिना की 19 मई की रात को नहर में डूबकर हुई मौत मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए महिला के पति मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी को मारने के लिए मोहित ने ही नहर में कूदने की साजिश रची थी.

Delhi Parallel Canal Panipat
पानीपत नहर में डूबी महिला
author img

By

Published : May 30, 2023, 8:57 AM IST

पानीपत: 19 मई की आधी रात को दिल्ली पैरलल नहर (Delhi Parallel Canal Panipat) में डूबकर हुई महिला की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये मौत खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या थी. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अमित ने पत्नी सचिना की नहर में डूबोकर हत्या करने की वारदात स्वीकर कर ली है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था. जिसके चलते घर वालों ने भी दोनों को बेदखल कर दिया था. इसके बाद अमित पत्नी सचिना के साथ नागपाल कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर परिजनों से अलग रहने लगा. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. उसने पत्नी सचिना को तलाक का नोटिस भेजा था लेकिन उसने तलाक देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- आधी रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, मरने के लिए एक साथ बाइक से पहुंचे नहर किनारे, और फिर...

19 मई को सचिना ने उसको फोन करके गैस और आटा लाने के लिए कहा तो उसने पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए मना कर दिया. जिसके बाद सचिना अपने ससुराल देशराज कॉलोनी आ गई और दोनों में फिर झगड़ा शुरू हो गया. इस पर पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस मौके पर गई तो दोनों के बीच उस समय सुलह हो गई. लेकिन सुलह होने के बाद आरोपी अपनी पत्नी को नागपाल कॉलोनी के कमरे पर ले जाने को कहकर बाइक पर बैठा लिया. लेकिन घर ना ले जाकर उसे दिल्ली पैरलल नहर पर ले गया और धक्का देकर नहर में गिरा दिया.

पुलिस का कहना है कि किसी को शक ना हो इसलिए बाद में वो खुद भी नहर में कूद गया. उसको तैरना आता था. आरोपी अमित ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए डूबने का बहाना किया और चिल्लाते हुए राहगीरों से मदद मांगने का नाटक किया. राहगीरों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला लिया था. वो बाहर निकलकर बेसुध होने का नाटक करता रहा. पुलिस के मुताबिक उसने पत्नी सचिना से झगड़े के चलते उसकी नहर में डूबोकर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.

दरअसल थाना पुराना औद्योगिक में देशराज कॉलोनी के रहने वाली सचिना ने करीब 3 साल पहले मोहित पुत्र राजबीर के साथ लव मैरिज की थी. बीती 19 मई की रात को दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बाद में खबर आई कि दिल्ली पैरलल नहर में खुदकुशी करने के इरादे से एक महिला और पुरुष कूद गये हैं. वहां मौजूद राहगीरों ने पुरुष को बचा लिया था जबकि महिला बह गई. पुलिस ने अब खुलासा किया है कि पति मोहित ने पत्नी सचिना को मारने के लिए ये साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

पानीपत: 19 मई की आधी रात को दिल्ली पैरलल नहर (Delhi Parallel Canal Panipat) में डूबकर हुई महिला की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये मौत खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या थी. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने हत्या के आरोप में महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अमित ने पत्नी सचिना की नहर में डूबोकर हत्या करने की वारदात स्वीकर कर ली है.

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था. जिसके चलते घर वालों ने भी दोनों को बेदखल कर दिया था. इसके बाद अमित पत्नी सचिना के साथ नागपाल कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर परिजनों से अलग रहने लगा. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. उसने पत्नी सचिना को तलाक का नोटिस भेजा था लेकिन उसने तलाक देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- आधी रात को पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, मरने के लिए एक साथ बाइक से पहुंचे नहर किनारे, और फिर...

19 मई को सचिना ने उसको फोन करके गैस और आटा लाने के लिए कहा तो उसने पैसे नहीं होने का हवाला देते हुए मना कर दिया. जिसके बाद सचिना अपने ससुराल देशराज कॉलोनी आ गई और दोनों में फिर झगड़ा शुरू हो गया. इस पर पत्नी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. पुलिस मौके पर गई तो दोनों के बीच उस समय सुलह हो गई. लेकिन सुलह होने के बाद आरोपी अपनी पत्नी को नागपाल कॉलोनी के कमरे पर ले जाने को कहकर बाइक पर बैठा लिया. लेकिन घर ना ले जाकर उसे दिल्ली पैरलल नहर पर ले गया और धक्का देकर नहर में गिरा दिया.

पुलिस का कहना है कि किसी को शक ना हो इसलिए बाद में वो खुद भी नहर में कूद गया. उसको तैरना आता था. आरोपी अमित ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए डूबने का बहाना किया और चिल्लाते हुए राहगीरों से मदद मांगने का नाटक किया. राहगीरों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला लिया था. वो बाहर निकलकर बेसुध होने का नाटक करता रहा. पुलिस के मुताबिक उसने पत्नी सचिना से झगड़े के चलते उसकी नहर में डूबोकर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.

दरअसल थाना पुराना औद्योगिक में देशराज कॉलोनी के रहने वाली सचिना ने करीब 3 साल पहले मोहित पुत्र राजबीर के साथ लव मैरिज की थी. बीती 19 मई की रात को दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बाद में खबर आई कि दिल्ली पैरलल नहर में खुदकुशी करने के इरादे से एक महिला और पुरुष कूद गये हैं. वहां मौजूद राहगीरों ने पुरुष को बचा लिया था जबकि महिला बह गई. पुलिस ने अब खुलासा किया है कि पति मोहित ने पत्नी सचिना को मारने के लिए ये साजिश रची थी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में नहर पर नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्तों के घटना छुपाने की वजह कर देगी हैरान, ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.