पानीपत: फरीदाबाद में दिनदहाड़े एक छात्रा की हत्या कर दी गई. जिसका सीसीटीवी वीडियो आने के बाद से लोगों बहुत नाराजगी है. वहीं पीड़ित परिवार सरकार से न्याय की मांग कर रहा है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि परिवार की सुरक्षा के लिए फरीदाबाद कमिश्नर से बात की. जल्द ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है.
विपक्ष की ओर से सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर गृह मंत्री ने कहा कि वो प्रदेश में हर किसी को पर्सनल सुरक्षा नहीं दे सकते. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले साल से इस साल 6 प्रतिशत क्राइम कम हुआ है. पुलिस हर वक्त पेट्रोलिंग करती रहती है और अपराध पर अंकुश लगाने जुटी है.
इस दौरान विज ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष अपने पुराने चश्मे से प्रदेश को देख रहा है. वो किसी आंख के अच्छे से डॉक्टर से दिखवा कर नए चश्मे लगवाएं.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा की 7 मंडियों में 1 नवंबर से मूंगफली की एमएसपी पर खरीद शुरू
बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.