पानीपत: स्वास्थ्य विभाग ने 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई. हाई रिस्क एरिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पोलियो की दवाई घर-घर जाकर पिलाई और लोगो को पोलियो के प्रति जागरूक भी किया. ये अभियान 3 दिन तक चलेगा.
सनोली क्षेत्र की कई कॉलोनियां हाई रिस्क एरिया में आती हैं. जहां प्रवासी मजदूर और भट्टों पर काम करने वाले मजदूर रहते हैं. इसमें मुस्लिम प्रभावित क्षेत्र भी शामिल हैं. इन जगहों पर आशा वर्कर्स ने घर-घर जाकर बच्चों को प्लस पोलियो की दवाई पिलाई.
ये भी पढ़ें- रविवार को हिसार में मिले 192 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 1399 एक्टिव मरीज
बिना रिस्क वाले एरिया में गांव और कॉलोनी में मौजूद स्वस्थ केंद्र पर ही दवाई पिलाई गई. एएनएम राजा ने बताया कि स्वास्थ विभाग का ये 3 दिवसीय अभियान है. जिसके तहत हाइ रिस्क एरिया में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी. हाइ रिस्क एरिया में लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जाता है.