पानीपत: समालखा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएम विंडो की शिकायत पर दो क्लीनिकों पर छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग को सीएम विंडो से शिकायत मिली थी कि समालखा में इन क्लीनिकों पर अवैध रूप से दवाइयां बेची जा रही हैं. जिस शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की.
दरअसल ताजा मामला समालखा ब्लॉक से सामने आया है जहा माता पुली रोड स्थित शक्ति क्लीनिक और बालाजी क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग समालखा की टीम ने छापेमारी की. जो कि तस्वीरों के माध्यम से आप साफ तौर पर देख पा रहे हैं कि किस प्रकार से अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुप्त तरीके से करवाई की.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेगी कांग्रेस, इस 3 दिन लिए जाएंगे फॉर्म
एसएमओ डॉ संजय ने बताया कि सीएम विंडो की शिकायत के आधार पर आज यह कार्रवाई अमल में लाई गई. उन्होंने कहा कि शक्ति क्लीनिक और बालाजी क्लीनिक में छानबीन की गई. छापेमारी के दौरान सामने आया कि वह आयुर्वेदिक दवाइयां बेचते हैं. वही उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई के लिए क्लीनिक संचालकों से पहले पूछताछ की जाएगी.