पानीपत: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में पूरे देश के किसान सड़कों पर हैं. हरियाणा में भी किसान और आढ़ती इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस प्रदर्शन का कांग्रेस जमकर समर्थन कर रही है. पानीपत में बुधवार को हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा कृषि अध्यादेशों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास भी पहुंचे और ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली की ओर रवाना हुए.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने कहा कि ये सरकार किसान, मजदूर विरोधी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में कभी नहीं सोचते. वे सिर्फ पूंजिपतियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के बारे में सोचते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि आत्मनिर्भर बनो, लेकिन भारत के किसान आत्मनिर्भर हो जाएंगे. अगर उनकी फसल का मुल्य उन्हें मिल जाए. पर केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों को भी बर्बाद करने पर तुली हुई है.
इसी के चलते ये कृषि अध्यादेश लाया गया है. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी ये सब सहन नहीं करेगी. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती. तब तक वो सड़कों पर ही रहेंगे और लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: केंद्र ने MSP बढ़ाकर किसानों की शंकाओं को किया दूर: डिप्टी सीएम