पानीपत: ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 15 नवंबर को पेट्रोल पंपों की हड़ताल (Haryana Petroleum Dealers Association strike) करने का फैसला किया है. पेट्रोल पंप संचालकों का आरोप है कि सरकार ने उनका साल 2017 से डीलर कमीशन नहीं बढ़ाया है. वहीं उन्होंने एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. इसके साथ ही ऐसोसिएशन ने ये भी साफ किया है कि इमरजेंसी सेवाएं (Emergency service) देने वाली गाड़ियों को ऑयल मिलेगा.
शनिवार शाम को पानीपत में पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती से हुए नुकसान की भरपाई हो. इससे पहले 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी कम की गई थी. जिसके बाद पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 12 रुपए कम हुए थे. ऐसे में जिन पेट्रोल पंप डीलर के पास फुल स्टॉक था उसका करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उसकी भरपाई सरकार करे.
पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि बायो डीजल के नाम पर कुछ लोग सड़क पर नकली तेल बेच रहे हैं. संजीव चौधरी ने कहा कि हरियाणा में बायो डीजल लोग बाहर से आकर हरियाणा के उद्योगों को सप्लाई कर रहे हैं, इससे हरियाणा के पेट्रोल पंप संचालकों को भी नुकसान हो रहा है. पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने मांग की है कि इसे भी बंद किया जाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत
हड़ताल को लेकर संचालकों को निर्देश: हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक हरियाणा के सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने के लिए निर्देश दिए हैं. एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी निजी पेट्रोल पंप संचालक पंप खोले मिला तो उस पर 50 हजार जुर्माना एसोसिएशन की तरफ से लगाया जाएगा. उसका सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा.
ये पढ़ें- हरियाणा: 15 नवंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, इन मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे पेट्रोल पंप संचालक
इमरजेंसी सेवाओं को छूट: एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जानकारी दी कि इस हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट पेट्रोल-डीजल भरवाने की छूट रहेगी. पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सेना की गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल भरने पर पाबंदी नहीं रहेगी.
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप हड़ताल के दौरान प्रदेश के 23 सरकारी पेट्रोल पंप सभी के लिए खुले रहेंगे. इसके साथ ही रिलायंस पेट्रोल पंप भी हड़ताल के दौरान खुले रहेंगे. इन पंप पर लोग अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवा सकते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App