पानीपत: हरियाणा में ओमीक्रोन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (Omicron case in haryana) हो रही है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है. ऐसे में पानीपत के लिए राहत की खबर सामने आई है. पानीपत में ब्रिटेन से लौटी युवती की ओमीक्रोन रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. जिसके बाद पानीपत में ओमीक्रोन का खतरा टल सा (Omicron in Panipat) गया है.
बता दें कि 11 दिसंबर को ब्रिटेन से पानीपत लौटी युवती और उसके पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पानीपत में ओमीक्रोन को लेकर चिंताएं बढ़ गई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती और उनके पिता को स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल में भर्ती कर लिया था. साथ ही दोनों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिए गये थे. बुधवार को दोनों की ओमीक्रोन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से पानीपत मेंं ओमीक्रोन का खतरा टल गया है. वहीं युवती की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद अस्पलताल ने दोनों को डिस्चार्ज कर होम आइसोलेट कर दिया है.
गौरतलब है कि हरियाणा में ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सीएम सीटी करनाल में पुर्तगाल से लौटा एक युवक ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. वहीं प्रदेश की औद्योगिकी सिटी फरीदाबाद से भी ओमीक्रोन के मामले की पुष्टि हुई है. ये युवती कनाडा से लौटी थी और युवती की ओमीक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवती के संपर्क में आई उसकी मां और मौसी के सैंपल लेकर उन्हें भी होम आइसोलेट कर दिया है. वहीं पानीपत में ब्रिटेन से लौटी युवती की ओमीक्रोन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पानीपत में ओमीक्रोन (Omicron in Panipat) का खतरा टल गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल के बाद फरीदाबाद में भी मिला ओमीक्रोन का मामला, स्वास्थ्य विभाग ने तेज की तैयारियां
प्रदेश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और अपनी तैयारियां तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने फरीदाबाद के बीके अस्पताल परिसर में 96 बेड के अस्थायी अस्पताल को कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया है. जिसमें 20 वेंटिलेटर बेड तैयार कर लिए गए हैं. साथ ही अस्पताल परिसर में 72 बेड ओमिक्रॉन मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP