पानीपत: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पानीपत में उद्योगपतियों की समस्या जानने के लिए शनिवार को पानीपत पहुंचे. इस दौरान सीएम ने समालखा के पाइट इंस्टिट्यूट में उद्योगपतियों के साथ एक बैठक की. 45 मिनट चली मीटिंग में उद्योपतियों ने सीएम के सामने कई समस्याएं रखीं. वहीं, उद्योगपतियों ने सीएम से पानीपत को उद्योग जगत के विशेष दर्जा दिया जाने की मांग की. वहीं, सीएम मनोहर लाल ने भी उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर कार्य किया जाएगा.
सीएम की पहल से खुश नजर आए उद्योगपति: सीएम के साथ बैठक होने के चलते उद्योगपति भी खुश नजर आए. मीटिंग के बाद खुशी जाहिर करते हुए शहर के उद्योगपतियों ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई सीएम उद्योगपतियों की समस्याओं को पूछ रहा है यह एक सार्थक पहल है.
पानीपत के लिए विशेष दर्जे की मांग: सीएम से मीटिंग के दौरान उद्योगपतियों ने पहली मांग उठाई के पानीपत औद्योगिक नगरी है. इसलिए पानीपत को विशेष दर्जा दिया जाए विशेष बजट दिया जाए और यहां पर उद्योग धंधों को देखते हुए बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.
पानीपत के उद्योग जगत के लिए 24 घंटे अनकट बिजली की मांग: बैठक में पानीपत के उद्योगपतियों ने सीएम से मांग की कि पानीपत औद्योगिक क्षेत्र है इसलिए पानीपत को नॉनस्टॉप अनकट 24 घंटे बिजली देनी चाहिए ताकि उद्योग धंधे सुचारू रूप से चल सके.
नए उद्योगपतियों को सस्ते दाम पर जमीन दे सरकार: सीएम के सामने उद्योगपतियों ने मांग रखी कि पानीपत शहर के नए युवा उद्योगपतियों को उद्योग धंधा लगाने के लिए सस्ते दर पर लीज पर जमीन उपलब्ध करवाई जाए, ताकि आसानी से उद्योग धंधे लगाए जा सके.
कॉमन बॉयलर की मांग: एनजीटी के आदेश के बाद पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में बॉयलर में कोयला लकड़ी कोक जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके चलते उद्योग धंधों पर काफी असर पड़ा. सीएम से उद्योगपतियों ने मांग की है कि कॉमन बॉयलर फिर से चलवाई जाए.
'पानीपत में बची हैं छोटी-मोटी समस्याएं': वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मीटिंग में पानीपत के उद्योगपतियों ने कुछ विषय पर उनसे मांग की है जिन पर वह चंडीगढ़ जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर उनका समाधान करवाएंगे. सीएम ने कहा कि कई समस्याओं का हल भी करवा दिया गया है जिसको लेकर उद्योगपतियों ने उनका आभार व्यक्त किया है.
वहीं, पानीपत ग्रामीण से बीजेपी के विधायक महिपाल ढांडा का कहना था कि सभी क्षेत्र के उद्योगपति सीएम से मिले और सीएम मनोहर लाल के सामने समस्याएं रखीं. जिन पर सीएम मनोहरलाल चंडीगढ़ जाकर स्टडी करके समाधान करवाएंगे. महिपाल ढांडा ने कहा कि कई समस्याएं सरकार ने पहले ही उद्योगपतियों की दूर कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: आज हरियाणा के पानीपत में RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की तीन दिवसीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा