पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बने धागे की विश्व के हर कोने में बोलबाला बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत के बने प्लास्टिक के धागे की बनी नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद में भाषण दिया था. उसके बाद पानीपत के धागे की मांग बढ़ गई है. अब देश के नेता भी पानीपत के बने धागे की जैकेट पहनने लगे हैं.
वहीं, अब हरियाणा बीजेपी प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पानीपत के धागे की जैकेट पहन कर एक फोटो के साथ ट्वीट किया है. शनिवार को ट्विटर पर उन्होंने लिखा है, 'मुझे उपहार में दी गई रिसाइकिल प्लास्टिक से पानीपत (हरियाणा) में बनी जैकेट को पहन कर दिन की शुरुआत की. यह जैकेट अत्यंत आरामदायक है और मैं प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में काम कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं.'
-
मुझे उपहार में दी गई रिसाइकिल प्लास्टिक से पानीपत(हरियाणा) में बनी जैकेट को पहन कर दिन की शुरुआत की। यह जैकेट अत्यंत आरामदायक है और मैं प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में काम कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्वदेशी-स्वालंबन मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है,… pic.twitter.com/5VZKeV8aeZ
">मुझे उपहार में दी गई रिसाइकिल प्लास्टिक से पानीपत(हरियाणा) में बनी जैकेट को पहन कर दिन की शुरुआत की। यह जैकेट अत्यंत आरामदायक है और मैं प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में काम कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 6, 2023
स्वदेशी-स्वालंबन मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है,… pic.twitter.com/5VZKeV8aeZमुझे उपहार में दी गई रिसाइकिल प्लास्टिक से पानीपत(हरियाणा) में बनी जैकेट को पहन कर दिन की शुरुआत की। यह जैकेट अत्यंत आरामदायक है और मैं प्लास्टिक रीसाइक्लिंग के क्षेत्र में काम कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 6, 2023
स्वदेशी-स्वालंबन मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है,… pic.twitter.com/5VZKeV8aeZ
इसके अलाव बिप्लब कुमार देब ने लिखा है कि, स्वदेशी-स्वालंबन मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास हम सभी के लिये अनुकरणीय हैं. बिप्लब कुमार देब ने इस जैकेट की काफी तारीफ की है.
![single use plastic recycling in panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18441420_colours_yarn2.jpg)
बता दें कि पानीपत में दिन प्रतिदिन धागे का व्यापार लगातार फलता फूलता जा रहा है. औद्योगिक जगत में आई क्रांति के बाद वेस्ट कपड़े से बनने वाले धागे के बाद अब प्लास्टिक की खाली बोतलों से बने रेशे को धागे का रूप देकर कपड़ा तैयार किया जा रहा है. इस कपड़े से टी शर्ट, जैकेट, पैंट शर्ट मटेरियल तैयार किया जाता है.
![single use plastic recycling in panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18441420_colours_yarn.jpg)
पानीपत में प्लास्टिक से बनने वाले यार्न यूनिट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस समय पानीपत में प्लास्टिक से धागा बनाने की 250 से 300 यूनिट है. इन यूनिट में हर दिन सैकड़ों धागा तैयार किया जा रहा है. पानीपत के बाद दूसरे प्रदेशों के जिलों में भी प्लास्टिक के धागा बनाने की यूनिट लगने लगी है.
![single use plastic recycling in panipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18441420_colours_yarn1.jpg)
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने पहनी थी जिस धागे की जैकेट, उसका हब है हरियाणा का ये जिला, विदेशों में बजता है डंका
ये भी पढ़ें: रंगीन धागे के उत्पादन में पानीपत अव्वल, इटली को भी पछाड़ा