पानीपत: प्रदेश में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. जिले में वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. पानीपत सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है. ऐसे लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं. जल्दी आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. फिलहाल जिले में इस वायरस से कोई भी ग्रसित मरीज सामने नहीं आया है.
डिप्टी सिविल सर्जन सुनील सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जल्द ही आइसोलेशन वार्ड भी बनकर तैयार हो जाएगा. सभी समुदाय केंद्र और प्राइवेट अस्पतालों को आदेश दे दिया गया है, कि इस वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को संपर्क करें. तुरंत ही ऐसे लक्षण वाले टेस्ट करवाएं.
इस वायरस के लक्षण भी कोविड-19 कि जैसे ही है. डॉ. सुनील सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरस ज्यादातर बच्चों को और ज्यादा उम्रदराज लोगों को जल्दी प्रभावित कर सकता है. या फिर उन लोगों को जो पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित हैं. ऐसे लोगों का ध्यान रखना जरूरी है. इसके सावधानियां बरतना भी बहुत जरूरी है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वायरस से हरियाणा के जींद जिले में मौत होने की पुष्टि की गई है. वायरस से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. सभी जिलों के सिविल सर्जनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. मरीज में लक्षण दिखाई देने पर तुरंत सैम्पलिंग करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में मिला H3N2 वेरिएंट का मरीज, नागरिक अस्पताल में किया गया आइसोलेटेड