पानीपत: अक्सर किसी भी सरकारी अस्पताल में हम वहां की बदहाली और कमियों के बारे में ही खबरें सुनते हैं. लेकिन पानीपत का ये सरकारी अस्पताल अपनी उपलब्धियों के कारण चर्चा में है.
डिलीवरी मामले में बना अव्वल
पानीपत का ये सरकारी अस्पताल प्रदेश में डिलीवरी के मामले में अव्वल बन चुका है. पहले इस अस्पताल में हर महीने 900 के करीब डिलीवरी हो जाती थी. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ की मेहनत से अब ये आंकड़ा हर महीने 1100 तक पहुंच गया है.
इस वजह से बना अव्वल
अस्पताल के एमएस आलोक जैन ने बताया कि अब प्रत्येक सुविधा पहले से बेहतर हो गयी है. अब मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. यहां हर समय हर तरह की दवाइयां उपलब्ध रहती हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि डॉक्टर और स्टाफ अपना काम बड़ी लगन से कर रहे हैं.