ETV Bharat / state

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन, भारी पुलिस बल रहा तैनात - पूर्व पार्षद हरीश शर्मा परिजन प्रदर्शन पानीपत

पूर्व पार्षद के नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या के मामले में परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया.

former councilor Harish Sharma Families protested
former councilor Harish Sharma Families protested
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 7:03 PM IST

पानीपत: पुलिस केस से परेशान होकर नहर में छलांग लगाने वाले पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता हरीश शर्मा का शव रविवार दोपहर ढूंढ लिया गया. जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे-वन पर प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है.

प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया. दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया. पूर्व पार्षद के परिजनों ने सरकारी नौकरी की मांग और पार्षद पर लगाई गई धाराओं को हटाने की मांग की.

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि पानीपत में पुलिस केस से परेशान होकर नहर में छलांग लगाने वाले पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता हरीश शर्मा का शव रविवार दोपहर ढूंढ लिया गया. इस काम में तीन दिन से गोताखोर लगे हुए थे, लेकिन जब कामयाबी हासिल नहीं हुई तो फिर एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. 75 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद NDRF ने खूबड़़ू गांव के पास से हरीश के शव को ढूंढ निकाला.

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिवाली के दिन पटाखे बेचने को लेकर पूर्व पार्षद हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों से पूर्व पार्षद काफी तनाव में चले रहे थे. जिसके बाद उन्होंने नहर में छलांग लगा दी थी. उन्हें बचाने के लिए डिपो होल्डर राजेश शर्मा नहर में कूदे तो उनकी डूबने से मौत हो गई. राजेश का शव शुक्रवार को ही निकाल लिया गया था, वहीं हरीश को ढूंढने के लिए तीन दिन से गोताखोरों की विशेष टीम मशक्कत करती रही.

ये भी पढ़ें- पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का शव बरामद, 19 नवंबर को नहर में लगाई थी छलांग

अब परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस कप्तान मनीषा चौधरी और तहसील कैंप चौकी इंचार्ज को नौकरी से हटाए जाने की मांग की है, साथ ही पूर्व पार्षद समेत जिन लोगों पर मामले दर्ज किए हैं उन सभी पर धाराए हटाने की मांग की है. परिजनों की मांग है कि उनके परिजनों को मुआवजा और एक सरकारी नौकरी जरूर मिले.

पानीपत: पुलिस केस से परेशान होकर नहर में छलांग लगाने वाले पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता हरीश शर्मा का शव रविवार दोपहर ढूंढ लिया गया. जिसके बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे-वन पर प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ गलत व्यवहार कर रही है.

प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया. दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाले वाहनों का रास्ता डायवर्ट किया. पूर्व पार्षद के परिजनों ने सरकारी नौकरी की मांग और पार्षद पर लगाई गई धाराओं को हटाने की मांग की.

पूर्व पार्षद हरीश शर्मा के परिजनों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन, क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि पानीपत में पुलिस केस से परेशान होकर नहर में छलांग लगाने वाले पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता हरीश शर्मा का शव रविवार दोपहर ढूंढ लिया गया. इस काम में तीन दिन से गोताखोर लगे हुए थे, लेकिन जब कामयाबी हासिल नहीं हुई तो फिर एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाला. 75 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद NDRF ने खूबड़़ू गांव के पास से हरीश के शव को ढूंढ निकाला.

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि दिवाली के दिन पटाखे बेचने को लेकर पूर्व पार्षद हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों से पूर्व पार्षद काफी तनाव में चले रहे थे. जिसके बाद उन्होंने नहर में छलांग लगा दी थी. उन्हें बचाने के लिए डिपो होल्डर राजेश शर्मा नहर में कूदे तो उनकी डूबने से मौत हो गई. राजेश का शव शुक्रवार को ही निकाल लिया गया था, वहीं हरीश को ढूंढने के लिए तीन दिन से गोताखोरों की विशेष टीम मशक्कत करती रही.

ये भी पढ़ें- पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का शव बरामद, 19 नवंबर को नहर में लगाई थी छलांग

अब परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस कप्तान मनीषा चौधरी और तहसील कैंप चौकी इंचार्ज को नौकरी से हटाए जाने की मांग की है, साथ ही पूर्व पार्षद समेत जिन लोगों पर मामले दर्ज किए हैं उन सभी पर धाराए हटाने की मांग की है. परिजनों की मांग है कि उनके परिजनों को मुआवजा और एक सरकारी नौकरी जरूर मिले.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.