पानीपत: देवी मंदिर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मंदिर में शख्स ने पांच साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ की. ये सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में आरोपी मासूम के साथ छेड़छाड़ करता दिखाई दे रहा है.
जैसे ही इसकी भनक परिजनों को लगी तो परिजनों ने आरोपी के चंगुल से बच्ची को छुड़वाया और आरोपी की जमकर पिटाई की. इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- करनाल में 5 लाख के इनामी कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी गुरुग्राम का रहने वाला बताया जा रहा है, जो बरसत रोड पर ढाबे में काम करता है. आरोपी नशे का आदी है. इसलिए उसके मां-बाप ने उसे बेदखल कर रखा है. पिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. परिजनों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.