ETV Bharat / state

TGT Exam 2023: ऑनलाइन TGT परीक्षा को होटल से किया जा रहा था सॉल्व, 5 आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

मंगलवार 14 फरवरी को ऑनलाइन TGT की परीक्षा आयोजित (Online TGT Exam 2023) हुई. पेपर को ऑनलाइन सॉल्वर एक होटल से परीक्षा में बैठे कैंडिडेट्स तक पहुंचा रहे थे. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

five accused arrested solving tgt exam online
लैपटॉप पर ऑनलाइन टीजीटी का पेपर
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:29 PM IST

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार

पानीपत: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पांचों आरोपी समालखा स्थित एक होटल के कमरे से रंगे हाथों पकड़े गये हैं. पांच आरोपियों में तीन पेपर सॉल्वर हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेन स्पून होटल में छापेमारी करते हुए कमरा नंबर-102 का दरवाजा खुलवाया गया. जहां पर पांच लोग लैपटॉप पर पेपर सॉल्व कर रहे थे. पुलिस ने कमरे से 17 लैपटॉप और 10 चार्जर, दो माउस, एक मोबाइल चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया. पुलिस ने सभी आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लिया है.

हरियाणा में चलने वाले गैंग का मास्टरमाइंड जींद का रेलवे क्लर्क कपिल है और पंजाब में चलने वाली गैंग का मास्टरमाइंड मनवीर है. पानीपत पुलिस अधीक्षक ने बताया पूरे मामले की गहनता से छानबीन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है. मौके से कपिल निवासी गांव खांडाखेड़ी नारनौद हिसार, आनंद निवासी गांव सिवानी भिवानी, हरिकेश निवासी उमरा हांसी, मनबीर थिग निवासी सुरजन सिंह वाला निवासी थाना झंडेवाला गुरु अमृतसर पंजाब और प्रदीप निवासी गांव चुल्लीकला मंडी आदमपुर हिसार को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि इनमें से हरिकेश, आनंद और प्रदीप ने कई लैपटॉप खोल रखे थे. सभी लैपटॉप पर ऑनलाइन टीजीटी का पेपर चल रहा था. तीनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कपिल एवं मनबीर ने ऑनलाइन पेपर खोलने के लिए परीक्षार्थियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड उनको दिया था. एसपी ने बताया कि आरोपी टीम व्यूअर जैसी ऐप का इस्तेमाल करते थे. इस ऐप के माध्यम से आरोपी परीक्षार्थी के कंप्यूटर का एक्सेस अपने पास ले लेते थे और पूरा पेपर खुद सॉल्व करते थे.

ये भी पढ़ें: नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 10 लाख, रुपए नहीं लौटाने पर पीड़ित ने की आत्महत्या, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

परीक्षार्थी केवल माउस पकड़ कर बैठा रहता था. एसपी ने बताया कि रेलवे क्लर्क कपिल पहले भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन ,जमानत पर बाहर आकर फिर से उसने क्लर्क की नौकरी ज्वाइन कर ली है. एसपी ने कहा कि रेलवे को इस बारे में लिखा जाएगा और पूछा जाएगा कि उसको किस आधार पर नौकरी पर दोबारा रखा गया. वहीं, उसे नौकरी से हटाया जाए इस बार में भी रेलवे को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे शुगर मिल, गन्ना किसानों से भी की बातचीत, यहां देखें वीडियो...

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार

पानीपत: ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की ऑनलाइन परीक्षा का पेपर सॉल्व करते हुए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये पांचों आरोपी समालखा स्थित एक होटल के कमरे से रंगे हाथों पकड़े गये हैं. पांच आरोपियों में तीन पेपर सॉल्वर हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टेन स्पून होटल में छापेमारी करते हुए कमरा नंबर-102 का दरवाजा खुलवाया गया. जहां पर पांच लोग लैपटॉप पर पेपर सॉल्व कर रहे थे. पुलिस ने कमरे से 17 लैपटॉप और 10 चार्जर, दो माउस, एक मोबाइल चार्जर और एक बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड बरामद किया. पुलिस ने सभी आरोपियों का 3 दिन का रिमांड लिया है.

हरियाणा में चलने वाले गैंग का मास्टरमाइंड जींद का रेलवे क्लर्क कपिल है और पंजाब में चलने वाली गैंग का मास्टरमाइंड मनवीर है. पानीपत पुलिस अधीक्षक ने बताया पूरे मामले की गहनता से छानबीन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मामले में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है. मौके से कपिल निवासी गांव खांडाखेड़ी नारनौद हिसार, आनंद निवासी गांव सिवानी भिवानी, हरिकेश निवासी उमरा हांसी, मनबीर थिग निवासी सुरजन सिंह वाला निवासी थाना झंडेवाला गुरु अमृतसर पंजाब और प्रदीप निवासी गांव चुल्लीकला मंडी आदमपुर हिसार को गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि इनमें से हरिकेश, आनंद और प्रदीप ने कई लैपटॉप खोल रखे थे. सभी लैपटॉप पर ऑनलाइन टीजीटी का पेपर चल रहा था. तीनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कपिल एवं मनबीर ने ऑनलाइन पेपर खोलने के लिए परीक्षार्थियों की लॉगिन आईडी और पासवर्ड उनको दिया था. एसपी ने बताया कि आरोपी टीम व्यूअर जैसी ऐप का इस्तेमाल करते थे. इस ऐप के माध्यम से आरोपी परीक्षार्थी के कंप्यूटर का एक्सेस अपने पास ले लेते थे और पूरा पेपर खुद सॉल्व करते थे.

ये भी पढ़ें: नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे 10 लाख, रुपए नहीं लौटाने पर पीड़ित ने की आत्महत्या, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

परीक्षार्थी केवल माउस पकड़ कर बैठा रहता था. एसपी ने बताया कि रेलवे क्लर्क कपिल पहले भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुका है. लेकिन ,जमानत पर बाहर आकर फिर से उसने क्लर्क की नौकरी ज्वाइन कर ली है. एसपी ने कहा कि रेलवे को इस बारे में लिखा जाएगा और पूछा जाएगा कि उसको किस आधार पर नौकरी पर दोबारा रखा गया. वहीं, उसे नौकरी से हटाया जाए इस बार में भी रेलवे को लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे शुगर मिल, गन्ना किसानों से भी की बातचीत, यहां देखें वीडियो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.