ETV Bharat / state

बेटी पर चोरी का आरोप लगा तो पिता ने की आत्महत्या, पड़ोसी को ठहराया मौत का जिम्मेदार - पानीपत में युवक ने की आत्महत्या

पानीपत की आरके पुरम कॉलोनी में सोमवार को पिता ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी बेटी पर पड़ोसी ने चोरी का आरोप लगाया था. मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है.

father committed suicide in panipat
father committed suicide in panipat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:41 PM IST

पानीपत: आरके पुरम कॉलोनी में परिवार के साथ किराए पर रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (father committed suicide in panipat) कर ली. खबर है कि उसकी 14 साल की बेटी पर चोरी का आरोप लगा था. जिससे आहत होकर शख्स ने ये कदम उठाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.

मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय कृष्ण चंद मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है. पिछले 1 साल से वो पानीपत की आरके पुरम कॉलोनी (panipat rk puram colony) में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. उसके परिवार में बेटा, बेटी और पत्नी हैं. उसी मकान की दूसरी मंजिल पर अशोक उर्फ काला भी रहता है. खबर है कि अशोक रविवार को जब काम से घर वापस लौटा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और घर में रखा डेढ़ लाख रुपये का कैश, 3 लाख रुपए के आभूषण और 3 मोबाइल चोरी मिले.

अशोक ने चोरी का आरोप कृष्ण चंद की 14 वर्षीय बेटी पर लगाया और पुलिस को शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने कृष्ण चंद की बेटी पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. जैसे ही पुलिस मौके से सबूत जुटाकर वापस गई तो, अशोक कृष्ण के परिवार से गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. मृतक की पत्नी मीना ने बताया की वो देर रात अपने दो बच्चों के साथ अलग कमरे में सो गई और उसका पति दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया. जब सुबह उसने दरवाजा खटखटाया तो उसके पति कृष्ण चंद ने दरवाजा नहीं खोला.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में कार ने एक्टिवा में मारी टक्कर, कई फीट ऊपर उड़े स्कूटी सवार, देखें वीडियो

काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कृष्ण चंद ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी से इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. जब मकान मालिक ने दरवाजा तोड़कर देखा तो कृष्ण चंद का शव पंखे से लटका मिला साथ में बेड पर सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें लिखा कि अशोक ने मेरी बेटी पर चोरी का झूठा आरोप लगा कर बदनामी की है और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. उसने लिखा कि मेरी मौत का कारण अशोक उर्फ काला है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कृष्ण का पोस्टमार्टम करवा दिया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

पानीपत: आरके पुरम कॉलोनी में परिवार के साथ किराए पर रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या (father committed suicide in panipat) कर ली. खबर है कि उसकी 14 साल की बेटी पर चोरी का आरोप लगा था. जिससे आहत होकर शख्स ने ये कदम उठाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.

मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय कृष्ण चंद मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है. पिछले 1 साल से वो पानीपत की आरके पुरम कॉलोनी (panipat rk puram colony) में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था. उसके परिवार में बेटा, बेटी और पत्नी हैं. उसी मकान की दूसरी मंजिल पर अशोक उर्फ काला भी रहता है. खबर है कि अशोक रविवार को जब काम से घर वापस लौटा तो उसके कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और घर में रखा डेढ़ लाख रुपये का कैश, 3 लाख रुपए के आभूषण और 3 मोबाइल चोरी मिले.

अशोक ने चोरी का आरोप कृष्ण चंद की 14 वर्षीय बेटी पर लगाया और पुलिस को शिकायत दी. जिसपर पुलिस ने कृष्ण चंद की बेटी पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. जैसे ही पुलिस मौके से सबूत जुटाकर वापस गई तो, अशोक कृष्ण के परिवार से गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. मृतक की पत्नी मीना ने बताया की वो देर रात अपने दो बच्चों के साथ अलग कमरे में सो गई और उसका पति दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया. जब सुबह उसने दरवाजा खटखटाया तो उसके पति कृष्ण चंद ने दरवाजा नहीं खोला.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में कार ने एक्टिवा में मारी टक्कर, कई फीट ऊपर उड़े स्कूटी सवार, देखें वीडियो

काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कृष्ण चंद ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी से इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. जब मकान मालिक ने दरवाजा तोड़कर देखा तो कृष्ण चंद का शव पंखे से लटका मिला साथ में बेड पर सुसाइड नोट भी मिला. जिसमें लिखा कि अशोक ने मेरी बेटी पर चोरी का झूठा आरोप लगा कर बदनामी की है और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. उसने लिखा कि मेरी मौत का कारण अशोक उर्फ काला है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कृष्ण का पोस्टमार्टम करवा दिया है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.