ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: हिसार से किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली रवाना

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:34 AM IST

आंदोलन में शामिल होने के लिए हिसार से किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस दौरान राशन से भरे कई वाहन भी किसानों के जत्थे के साथ भेजे गए.

किसान आंदोलन दिल्ली
हिसार से किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली रवाना

हिसार: एक तरफ जहां अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं तो वहीं कई किसान संगठन आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के कई गांवों से आए किसानों के जत्थे दिल्ली के लिए रवाना हुए.

किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि लाडवा गांव से 2 ट्रैक्टर जिसमें लगभग 40 किसान और 1 ट्रॉला जिसमें राशन सामग्री है, उसे दिल्ली बॉर्डर की ओर रवाना किया गया है. बता दें कि किसानों का ये जत्था रामकुमार ठोलेदार और तहसील सचिव रमेया मिरकां के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुआ. सिंघराण गांव से प्रधान ईश्वर सिंह फौगाट, सिंहराम नंबरदार के नेतृत्व में भी कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश

इसी तरह आदमपुर से जिला सचिव सतबीर धायल और नरषोत्तम मेजर के नेतृत्व में 3 वाहन दर्जनों किसानों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर गए. बूरा ने कहा कि दिल्ली जाने वाले किसान अपनी मांगें पूरा करवाने के बाद ही वापस लौटेंगे. किसान आंदोलन के दौरान राशन-सामग्री की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

हिसार: एक तरफ जहां अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हैं तो वहीं कई किसान संगठन आंदोलन का समर्थन करते हुए दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के कई गांवों से आए किसानों के जत्थे दिल्ली के लिए रवाना हुए.

किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि लाडवा गांव से 2 ट्रैक्टर जिसमें लगभग 40 किसान और 1 ट्रॉला जिसमें राशन सामग्री है, उसे दिल्ली बॉर्डर की ओर रवाना किया गया है. बता दें कि किसानों का ये जत्था रामकुमार ठोलेदार और तहसील सचिव रमेया मिरकां के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुआ. सिंघराण गांव से प्रधान ईश्वर सिंह फौगाट, सिंहराम नंबरदार के नेतृत्व में भी कई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम-नूंह बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की कोशिश

इसी तरह आदमपुर से जिला सचिव सतबीर धायल और नरषोत्तम मेजर के नेतृत्व में 3 वाहन दर्जनों किसानों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर गए. बूरा ने कहा कि दिल्ली जाने वाले किसान अपनी मांगें पूरा करवाने के बाद ही वापस लौटेंगे. किसान आंदोलन के दौरान राशन-सामग्री की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.