पानीपत: जिला पानीपत में निजी अस्पतालों पर लगातार मनमानी करने का का आरोप लग रहा है. बुधवार को करीब 16 कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों ने एक निजी अस्पताल संचालक पर आरोप लगाया कि उन्होंने ऑक्सीजन नहीं की बात कह कर मरीजों को कहीं ओर ले जाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी
सोमवार दोपहर को अस्पताल की तरफ से बेड खाली करने की बात पर कोरोना संक्रमित मरीजों के तिमारदारों ने अस्पताल के बाहर जम कर हंगामा किया. उनका कहना है कि अस्पताल संचालक उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं और जानबूझकर पैसे ज्यादा लेने के लिए ऑक्सीजन कम होने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अगर गुरुग्राम में ऑक्सीजन की जरूरत है तो इस नंबर पर करें कॉल
बताया जा रहा है कि अस्पताल में 16 मरीज भर्ती हैं, जबकि अस्पताल के पास 5 सिलेंडर हैं. ऐसे में इस अस्पताल में मरीजों की जान जोखिम में हैं. वहीं जब हमारी टीम ने अस्पताल मैनेजर से जब बात की तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: पंचकूला में अगर किसी भी तरह की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद