पानीपत: इनेलो छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अशोक अरोड़ा को इनेलो गद्दार बता रही है. अब जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल खड़े किए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अशोक अरोड़ा ये स्पष्ट करें की आखिर गद्दार कौन है ?
'हमें गद्दार कहा आज इनेलो के बने गद्दार'
पानीपत पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने अशोक अरोड़ा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अशोक अरोड़ा ने हमें गद्दार कहा और पार्टी से निकाला. अब अरोड़ा ने कांग्रेस ज्वाइन की है और इनेलो अरोड़ा को गद्दार कह रही है. इस पर अशोक अरोड़ा को जनता के सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए और बताना चाहिए कि आखिर गद्दार कौन है.
'नहीं मिली खाप पंचायत'
दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी और इनेलो को खाप की ओर से एक करवाने की बात पर कहा कि खाप पंचायत ने आज तक उनसे कोई बात नहीं की और न ही कोई वक्त लिया है. अगर खाप चौटाला परिवार को एक करना ही चाहती है तो फिर सबसे पहले देवीलाल के परिवार को एक किया जाए.
ये भी पढ़िए: जेपी नड्डा का कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र, लोगों से जुड़ें और उनकी समस्या का ध्यान रखें
कांग्रेस पर दुष्यंत का निशाना
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पेटी पैक हो गई है. इस बार हम दिखा देंगे की क्षेत्रीय पार्टी में कितनी ताकत है. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि अबकी बार 75 पार नहीं होगी, ये सिर्फ सत्ता से बाहर होंगे.