पानीपत: पंजाब में बीजेपी विधायक की पिटाई की उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कड़ी निंदा की और पंजाब सरकार पर कानून व्यवस्था ना बनाए रखने का ठीकरा फोड़ा. उपमुख्यमंत्री ने साथ ही अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला को किसानों को भड़काने वाले बयान को लेकर भी घेरा.
अभय चौटाला द्वारा दिए गए बयान कि बीजेपी और जेजेपी के प्रतिनिधियों को नंगा कर पोल से बांधने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अभय चौटाला कोई सीरियस पॉलिटिशियन नहीं है. वह उन्हें सीरियस पॉलिटिशियन नहीं मानते.
अभय चौटाला ने साथ ही ये भी कहा था कि दुष्यंत चौटाला को पहली बार सांसद उन्हीं ने बनवाया था, इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि हां, मेरी तनख्वाह भी वही देते हैं और मेरे कपडों का खर्चा भी वही देते हैं.
ये भी पढ़ें- शादी या अन्य किसी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, एसडीएम ने दिए सख्त आदेश
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने साथ ही कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि किसानों के खाते में पेमेंट ना दी जाए. ये दर्शाता है कि ये लोग किस तरह किसानों को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.
तमाम मंडियों को हर तरह की सुविधा के साथ एसओपी जारी की है. अगर किसी भी किसान को कोई दिक्कत आती है तो वह एसओपी को फॉलो कर सकता है. किसान आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि आप उन 40 नेताओं से जाकर पूछे जो किसानों को दिल्ली लेकर गए थे.
पिछले सवा 2 महीने से किसान धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार उनसे चर्चा करना चाहती है, लेकिन ये लोग सरकार से चर्चा नहीं करने दे रहे. केंद्र सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. किसी भी समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत के माध्यम से ही हो सकता है. इसके साथ ही किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना सबका अधिकार है. बस शर्त ये है कि लॉ एंड ऑर्डर को हाथ में ना लें.
ये भी पढ़ें- होली के दिन कुत्ते को कुचलना रेंज रोवर गाड़ी के मालिक को पड़ा भारी, पुलिस करेगी गिरफ्तार