पानीपत: राजकीय अंध विधालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते नेत्रहीन छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. स्कूल में पढ़ने वाले नेत्रहीन छात्रों का आरोप है कि उनका स्कूल बारहवीं तक हो गया था, लेकिन आज तक कोई अध्यापक नहीं आए. 1999 से प्रिंसिपल का पद खाली पड़ा है. उनको पढ़ाने के लिए स्थाई अध्यापकों की कमी है, जिसके चलते उन्हें पढ़ाई करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है.
इसके साथ ही छात्रों का आरोप है कि स्कूल के अंदर सिर्फ एक सफाई कर्मचारी है जिस वजह से सफाई ठीक से नहीं हो पाती जिसके कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं. बिजली की भी भारी समस्या है. इसके साथ ही पॉकेट मनी जो महीने में 150 रुपये दी जाती है, वह भी पूरे नहीं मिलते. बच्चों ने उसे बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह करने की मांग की.