पानीपत: हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लग ही नहीं रहा कि कोरोना नाम की कोई महामारी भी है.
सरकार ने कागजों में तो नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया, लेकिन प्रशासन उसे धरातल पर लागू करना भूल गया. शायद यही वजह है कि सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने जब नाइट कर्फ्यू का रियलिटी चेक किया तो तस्वीरें चौंकाने वाली मिली. रात को 11 बजे तक ढाबे खुले मिले.
ढाबा संचालक को अभी तक नाइट कर्फ्यू की जानकारी नहीं है. एक तरफ सरकार ने नाइट कर्फ्यू के तहत दुकान, रेस्टोरेंट, ढाबा, शादी यहां तक की आवजाही तक पर रोक लगाई है. लेकिन हाइवे नंबर-44 के साथ लगते ये ढाबे 11 बजे तक भी खुले हैं. हैरानी तो इस बात की है कि यहां दूर-दूर तक कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं मिला. तो इनपर कार्रवाई तो दूर की बात है.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. पुलिस, हेल्थ, बिजली कर्मचारी, हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इसमें छूट रहेगी. उन्हें अपने आईकार्ड लेकर निकलना होगा. वहीं हॉस्पिटल, कैमिस्ट शॉप्स और एटीएम 24 घंटे सातों दिनों खुले रहेंगे.