पानीपत : फ्रॉड कर इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के आपने कई मामले सुने होंगे, लेकिन हरियाणा के पानीपत से फ्रॉड का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें डिप्टी जेलर ने इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए बड़ी साज़िश रच डाली.
क्या है पूरा मामला ? : जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पानीपत के गंगाणा गांव के पवन कुमार ने 3 दिसंबर को भगवानपुर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा था कि वो 1 दिसंबर को अपने रिश्तेदार यश कुमार की कार से ड्राइवर के साथ हरिद्वार गया था. दोनों ने वहां देर रात हो जाने पर होटल में एक रूम किराए पर ले लिया. उन्होंने अपनी कार को होटल के बाहर ही पार्क कर दिया था. रात के बाद जब सुबह दोनों होटल से बाहर निकले तो देखा कि होटल के सामने से उनकी कार गायब हो गई थी. इसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट से बात कर सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए जिसमें नज़र आया कि कोई अनजान शख्स उनकी कार लेकर फरार हो गया है.
पुलिस से शिकायत : इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी . शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. कार के चोर को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया. घटनास्थल के पास लगे कैमरों की भी जांच की गई जिसमें नजर आया कि ड्राइवर किसी से फोन पर बात कर रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने सुराग के आधार पर किशनपुरा गांव के रहने वाले संदिग्ध दुष्यंत को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की.
इंश्योरेंस क्लेम के लिए रची पूरी साजिश : दुष्यंत ने पुलिस को बताया कि अंबाला सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा ने उसे और सुमित राणा को इस कार की उत्तराखंड में चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा था. साथ ही यश कुमार हुड्डा खुद हरिद्वार आया था. सुमित राणा ने भगवानपुर में होटल के पास कार खड़ी की और होटल के अंदर चला गया. इसके बाद दुष्यंत दूसरी चाबी के जरिए कार को हरियाणा ले गया. अगले दिन यश कुमार के रिश्तेदार पवन कुमार ने कार चोरी का केस दर्ज करवा दिया. पुलिस ने बताया कि सेंट्रल जेल अंबाला के डिप्टी जेलर यश कुमार हुड्डा ने इंश्योरेंस क्लेम हासिल करने के लिए पूरी साजिश रची थी. इसके बाद पुलिस ने डिप्टी जेलर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: किसानों की करोड़ों की जमा पूंजी पर व्यापारी परिवार का डाका, 200 करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप