ETV Bharat / state

पुरुषों को न्याय दिलाने के लिए उठी पुरुष आयोग की मांग, 3 मार्च से किया जाएगा सत्याग्रह - man commission,

हिंदुस्तान में प्रतिवर्ष झूठे केसों से परेशान होकर करीब 95 हजार पुरुष आत्महत्या कर लेते हैं. जिसको लेकर अब पुरुषों ने पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज कर दी है.

पुरुष आयोग की मांग को लेकर प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 10:18 PM IST

पानीपत:सेव इंडियन फैमिली के सदस्य सोकिन्द्र बालियान ने प्रेस वार्ता कर कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा कि हर वर्ष 95000 लोग आत्महत्या कर लेते हैं. झूठे केसों में प्रताड़ित होकर उनमें दहेज हो या फिर छेड़खानी जैसे मुकदमें शामिल होते हैं. बालियान ने कहा कि महिला आयोग बन गया यहां तक कि जानवरों के लिए भी आयोग बन चुका है लेकिन पुरुष की दशा खराब होती जा रही है, अब वक्त आ गया है कि पुरुषों के लिए पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए.

पुरुष आयोग की मांग को लेकर प्रेसवार्ता


दहेज के 95% मुकदमे झुटे दर्ज कराए जाते हैं जिससे परेशान होकर पुरुष आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं. पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती है. पुरुषों की आवाज उठाने के लिए 3 मार्च को पुरुष सत्याग्रह शुरू किया जाएगा और 50 के करीब एनजीओ दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे.


बालियान ने हाल ही में चले मी टू कैंपेन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मी टू कैंपेन में भी जानबूझकर पुरुषों को फसाया गया था. 10 साल पुराने झूठे मामले में फंसा कर पुरुष कलाकारों की इमेज खराब की गई इसको लेकर अब पुरुष सत्याग्रह शुरू किया जाएगा. अब पुरुष उन पर होने वाले अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पानीपत:सेव इंडियन फैमिली के सदस्य सोकिन्द्र बालियान ने प्रेस वार्ता कर कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा कि हर वर्ष 95000 लोग आत्महत्या कर लेते हैं. झूठे केसों में प्रताड़ित होकर उनमें दहेज हो या फिर छेड़खानी जैसे मुकदमें शामिल होते हैं. बालियान ने कहा कि महिला आयोग बन गया यहां तक कि जानवरों के लिए भी आयोग बन चुका है लेकिन पुरुष की दशा खराब होती जा रही है, अब वक्त आ गया है कि पुरुषों के लिए पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए.

पुरुष आयोग की मांग को लेकर प्रेसवार्ता


दहेज के 95% मुकदमे झुटे दर्ज कराए जाते हैं जिससे परेशान होकर पुरुष आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं. पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती है. पुरुषों की आवाज उठाने के लिए 3 मार्च को पुरुष सत्याग्रह शुरू किया जाएगा और 50 के करीब एनजीओ दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे.


बालियान ने हाल ही में चले मी टू कैंपेन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मी टू कैंपेन में भी जानबूझकर पुरुषों को फसाया गया था. 10 साल पुराने झूठे मामले में फंसा कर पुरुष कलाकारों की इमेज खराब की गई इसको लेकर अब पुरुष सत्याग्रह शुरू किया जाएगा. अब पुरुष उन पर होने वाले अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पुरुष आयोग बनाने के लिए सामाजिक संस्थाएं करेंगी धरना 


एंकर-हिंदुस्तान में प्रतिवर्ष झूठे केसों में फस कर परेशान होकर 95 हजार के करीब पुरुष आत्महत्या कर लेते हैं जिसको लेकर अब पुरुषों ने पुरुष आयोग  बनाने  की मांग तेज कर दी है सेव इंडियन फैमिली समेत 3 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर 50 के करीब एनजीओ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे और मोदी सरकार से पुरुष आयोग बनाने की मांग की जाएगी ।

वीओ--सेव इंडियन फैमिली के सदस्य सोकिन्द्र बालियान ने प्रेस वार्ता कर कुछ आंकड़े पेश करते हुए कहा कि हर वर्ष 95000 लोग आत्महत्या कर लेते हैं झूठे केसों में प्रताड़ित होकर उनमें दहेज हो या फिर छेड़खानी जैसे मुकदमें शामिल होते हैं बालियान ने कहा कि महिला आयोग बन गया यहां तक कि जानवरों के लिए भी आयोग बन चुका है लेकिन पुरुष की दशा इस प्रकार खराब होती जा रही है कि कि अब वक्त आ गया है कि पुरुषों के लिए पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए सुखिंदर बालियान ने कहा कि दहेज के 95% मुकदमे झुटे दर्ज कराए जाते हैं जिससे परेशान होकर पुरुष आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं उन्होंने कहा कि पुरुषों की कहीं भी सुनवाई नहीं होती अब वक्त आ गया है कि पुरुष आयोग बनना जरूरी है जिसको लेकर 13 मार्च को पुरुष सत्याग्रह शुरू किया जाएगा और 50 के करीब एनजीओ दिल्ली जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे उन्होंने हाल ही में चले मी टू कैंपेन के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मी टू कैंपेन में भी जानबूझकर पुरुषों को फसाया गया और 10 साल पुराने झूठे मामले में फंसा कर पुरुष कलाकारों की इमेज खराब की गई इसको लेकर अब पुरुष सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। और अब पुरुष उन पर होने वाले अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। तो फिलहाल हजारों की संख्या में सेव इंडियन फैमिली व अन्य 50 के करीब एनजीओ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बाइट-सोकिन्द्र बाल्यान सदस्य सेव इंडियन फैमली

बाइट-संन्नी सेव इंडियन फैमली सदस्य

Download link 
https://we.tl/t-uy0Md93fSD
3 files 
23-02-19 PANIPAT SAVE INDIAN FAMELY-1.wmv 
23-02-19 PANIPAT SAVE INDIAN FAMELY-BYTE-SNNY.wmv 
23-02-19 PANIPAT SAVE INDIAN FAMELY-BYTE-SOKINDER BALYAN.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.