पानीपत: पानीपत में ममता को कलंकित करने का मामला सामने आया है. नाले में एक दिन के बच्चे का शव मिला है. शव पॉलिथीन में बंद था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नाले में मिला नवजात का शव: औद्योगिक नगरी पानीपत में इंसानियत पर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आयी है. पानीपत के पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक नाले में 1 दिन का नवजात शिशु मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. नाले की सफाई करने जब सफाई कर्मी पहुंचा तब उसकी नजर नवजात के शव पर पड़ी. सफाई कर्मी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला और अस्पताल के शवगृह में रखवाया.
पुलिस ने दी जानकारी: पुराना औद्योगिक थाना के हेड कांस्टेबल कुलदीप ने बताया कि घटना नारायण सिंह पार्क के पास रघुदीप अस्पताल के समीप की है. कुलदीप ने जानकारी दी कि नाले की सफाई कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मचारी को बच्चे का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. मौके पर जांच-पड़ताल के दौरान पता लगा कि शव एक मिठाई के पॉलिथीन में बंद था. इसके अलावा उसके पैर पर भी एक कपड़ा कस कर बांधा हुआ था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आस पास के तमाम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है ताकि नाले में नवजात का शव किसने फेका, इसकी जानकारी मिल पाए.
डॉक्टरों की जांच: डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि बच्चा पूरे 9 माह के बाद पैदा हुआ प्रतीत होता है. बच्चे की मौत किस तरह हुई है, इसका पोस्टमार्टम से ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें: करनाल में रिलेशनशिप में हदें पार: महिला ने एक लवर से दूसरे लवर का कराया मर्डर
ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी