पानीपत: ड्रेन नंबर-2 में अर्धनग्न अवस्था में जो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला पानीपत के 13,17 थाना क्षेत्र का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में भिजवाया.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे कल शाम से घर से लापता थे. परिवार की खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. तो शिकायत पुलिस को दी गई. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबरपुर गौशाला में रहते हैं और उनका 8 साल का बेटा कल शाम को साइकिल लेकर घर से निकला था और वह वापस नहीं लौटा.
जब उसकी तलाश शुरू की गई और पता चला कि सूरज नाम का उसका दोस्त भी घर से लापता मिला. खोजबीन करने के बाद परिवार वालों ने दोनों की शिकायत 13,17 सेक्टर पुलिस में दर्ज करवाई गई. शनिवार शाम चंदौली के ग्रामीण को दोनों के शव पानीपत की ड्रेन नंबर-2 में पड़े दिखाई दिए. जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर दी.
दोनों बच्चों के शव अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं और उनकी साइकिल भी ड्रेन के बाहर से बरामद हुई है. अब दोनों बच्चों की हत्या हुई है या बच्चों की डूबने से मौत हुई है ये पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.